trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02714689
Home >>लखनऊ

शेयर बाजार में पैसा लगाने में कौन सा राज्य आगे, यूपी का कौन सा नंबर?

Share Market Investor in UP:  बैंक, एफडी और गोल्‍ड-प्रॉपर्टी जैसे सुरक्षित निवेश से इतर लोग शेयर मार्केट की ओर रुख कर रहे हैं. उत्‍तर प्रदेश के लोग भी शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं. 

Advertisement
सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर
Amitesh Pandey |Updated: Apr 12, 2025, 02:57 PM IST
Share

Share Market Investor in UP: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर निवेशकों की संख्‍या बढ़ गई है. उत्‍तर प्रदेश में भी बैंक, एफडी और गोल्‍ड-प्रॉपर्टी जैसे सुरक्षित निवेश से इतर लोग शेयर मार्केट को भी तरजीह दे रहे हैं. यूपी में हर साल लाखों नए निवेशक जुड़ रहे हैं. इसका असर एक्‍सचेंज द्वारा जारी आंकड़ों में देखने को मिला है. महाराष्‍ट्र के बाद उत्‍तर प्रदेश दूसरा ऐसा राज्‍य है, जहां शेयर मार्केट में निवेश करने वालों की सबसे अधिक है. 

उत्‍तर प्रदेश में निवेशकों की संख्‍या बढ़ी 
रिपोर्ट के मुताबिक, 31 मार्च 2025 तक एनएसई पर यूनिक रजिस्टर्ड इन्वेस्टर्स की संख्या 11.3 करोड़ हो गई है. महाराष्ट्र में निवेशक खातों की संख्या सबसे अधिक 3.8 करोड़ है. इसके बाद उत्तर प्रदेश निवेशक खातों की संख्‍या बढ़कर 2.4 करोड़ हो गई. इन राज्यों का संयुक्त योगदान कुल खातों में लगभग 49 प्रतिशत है. 

शेयर बाजार में निवेश भा रहा 
बीएसई के मुताबिक, तीन महीने में यूपी से 1128306 लोग शेयर मार्केट से जुड़े हैं. इसमें 4.90% की तेजी आई है. इसका मतलब है कि उत्‍तर प्रदेश के लोगों को भी शेयर बाजार में निवेश खूब भा रहा है. अकेले कानपुर की बात करें तो यहां एक साल में तीन लाख से ज्‍यादा निवेशक बढ़ गए हैं. यहां अब कुल निवेशकों की संख्‍या 10 लाख पार कर गई है. शहर का कुल निवेश 2.80 लाख करोड़ रुपये हो गया है.  

कानपुर की भागीदारी ज्‍यादा 
बीएसई के मुताबिक, साल 2023 में कानपुर में 7,131,29 निवेशक थे. वहीं, 2022 में निवेशकों की संख्या 5,093,78 थी, 2021 में निवेशकों की संख्या 3,63,841 और 2020 में ये संख्या 2,59,886 थी. पांच साल में सबसे ज्यादा निवेशक 2024 में बढ़े हैं. 2024 में 3,06,575 लाख निवेशक बढ़ गए हैं. 

उत्तर प्रदेश में नए निवेशक जुड़े
एक अनुमान के मुताबिक, उत्‍तर प्रदेश के शेयर बाजार निवेशकों में लगभग हर पांच में से एक अब महिला निवेशक भी हैं.  राष्ट्रीय स्तर पर यह आंकड़ा चार में से एक का है. साल 2024 में उत्तर प्रदेश में 68.82 लाख नए निवेशक जुड़े हैं. उत्तर प्रदेश में 2.28 करोड़ निवेशक हो गए हैं. देश में प्रदेश की हिस्सेदारी 10 फीसदी से ज्यादा है. 

Read More
{}{}