trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02535157
Home >>लखनऊ

Sultanpur News: बेड खोला तो मिली मासूम की लाश, 36 घंटे पुलिस को गच्चा देता रहा हत्यारा, एक गलती से खुला खेल

Sultanpur News: सुल्तानपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 11 वर्षीय बच्चे का अपहरण कर हत्या कर दी. आरोपी ने पांच लाख रुपये फिरौती की मांग की. इतना ही नहीं बच्चे के शव को 36 घंटे तक बेड के नीचे छिपा रखा गया.

Advertisement
Sultanpur News
Sultanpur News
Rahul Mishra|Updated: Nov 28, 2024, 04:45 PM IST
Share

Sultanpur News: सुल्तानपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. कारोबारी के 11 वर्षीय बेटे का अपहरण कर उसके पड़ोसी ने हत्या कर दी. कर्ज में डूबे आरोपी ने पांच लाख रुपये फिरौती की मांग की थी. बच्चे के शव को 36 घंटे तक बेड के नीचे छिपा रखा गया. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी और उसके परिवार के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.

अपहरण के बाद हत्या  
घटना सोमवार रात की है, जब गांधीनगर निवासी व्यापारी शकील अहमद का बेटा उसामा उर्फ साहिल घर से बरात देखने निकला और वापस नहीं लौटा. परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. अगले दिन अलग-अलग नंबरों से परिवार को फोन कर पांच लाख रुपये फिरौती मांगी गई. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से एक नंबर की लोकेशन शकील के घर के बगल में ट्रेस की.

लाश को बेड के नीचे छिपाकर उसी बेड पर सोता रहा
पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले आसिफ के घर की तलाशी ली तो उसके बेड के नीचे बच्चे का शव मिला. उसामा के हाथ-पैर रस्सी से बंधे थे और मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था. पूछताछ में आसिफ ने कबूल किया कि उसने बच्चे को गला घोंटकर मार डाला था. उसामा की हत्या कर उसकी लाश को 36 घंटे तक अपने बेड के नीचे छिपाकर रखा था. जिस रस्सी से उसने उसामा का गला घोंटा था, वो बालक के गले में कसी मिली थी. हत्या के बाद वह लाश को बेड के नीचे छिपाकर खुद उसी बेड पर सोता रहा.

फिरौती की मांग और साजिश
आरोपी आसिफ पर भारी कर्ज था. इसे चुकाने के लिए उसने अपहरण की योजना बनाई. उसने बच्चे को अगवा कर पांच लाख रुपये फिरौती की मांग की. परिवार से बातचीत के दौरान यह राशि 3.74 लाख तक तय हो गई थी. लेकिन बच्चे की हत्या के बाद उसकी साजिश का पर्दाफाश हो गया.

परिजनों का गम और आक्रोश  
विक्रेता शकील की दो संताने थीं. बड़ा बेटा उसामा उर्फ साहिल केएनआईसीई में कक्षा चार का छात्र था. उसका एक छोटा भाई आहिल (02) है. बड़े बेटे की हत्या से गम में डूबी उसकी मां सलमा बार-बार यही कह रही थी कि मेरे मासूम बच्चे ने किसी का क्या बिगाड़ा था. मां सलमा ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि हत्यारोपी को फांसी दी जानी चाहिए. 

पुलिस ने लिया एक्शन  
पुलिस ने मुख्य आरोपी आसिफ के साथ उसके पिता, चाचा, चाची और बहन को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वारदात की जांच जारी है. इस घटना ने इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है.

यह भी पढ़ें: यूपी का अगला स्थायी डीजीपी कौन? प्रशांत कुमार या कोई और, 3 दिन में योगी सरकार को लेना होगा बड़ा फैसला

यह भी पढ़ें: यूपी में एक समय में एक साथ होंगे छात्रसंघ चुनाव, सीएम योगी ने डेट भी बता दी

उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Lucknow Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर

Read More
{}{}