UP IPS Transfer List: उत्तर प्रदेश में मंगलवार देर रात 11 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर (11 IPS officers transferred) किया गया. इसमें गाजियाबाद के चर्चित पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा का तबादला शामिल है. आगरा के पुलिस कमिश्नर जे. रवींद्र गौड़ को गाजियाबाद का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. वहीं आईपीएस दीपक कुमार को आगरा का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया. बता दें कि आईपीएस दीपक कुमार अभी तक आगरा रेंज के आईजी थे. अब उन्हें आगरा का ही पुलिस कमिश्नर बना दिया गया है. सूरज राय को पहली बार कप्तानी मिली है वह बागपत के एसपी बनाए गए हैं.
जे. रवींद्र गौड़ गाजियाबाद के नए पुलिस कमिश्नर
आगरा के पुलिस कमिश्नर जे. रवींद्र गौड़ को गाजियाबाद का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. वहीं आईपीएस दीपक कुमार को आगरा का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया. सूरज राय को पहली बार कप्तानी मिली है वह बागपत के एसपी बनाए गए हैं.
चार जिलों के SP और SSP भी बदले गए
इसके साथ ही चार जिलों के SP और SSP भी बदले गए हैं. SP बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह को SSP बुलंदशहर बनाया गया है. SSP बुलंदशहर श्लोक कुमार को एसएसपी मथुरा (Shlok Kumar has been made SSP Mathura) बनाया गया है.वही इसके साथ SP बागपत अर्पित विजयवर्गीय को SP बाराबंकी बनाया गया है. सूरज कुमार राय, सेनानायक 6वीं वाहिनी पीएसी मेरठ को SP बागपत बनाया गया है.
अजय कुमार मिश्रा प्रयागराज रेंज के आईजी बनाए गए
इस ट्रांसफर लिस्टमें सबसे प्रमुख नाम गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा है. पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा और लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर के बीच कुछ समय से टकराव की स्थिति चल रही थी. नंद किशोर गुर्जर ने अजय कुमार मिश्रा के खिलाफ मोर्चा खोला था. इसकी शिकायत लखनऊ तक की थी, जिसके बाद अब अजय कुमार मिश्रा को गाजियाबाद से हटाया गया. उन्हें प्रयागराज रेंज का आईजी बनाया गया है.
16 IAS अधिकारियों का तबादला
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. मंगलवार को कुल 16 IAS अधिकारियों का तबादला किया गया. इस क्रम में अयोध्या, अमेठी, इटावा, और बदायूं सहित कई जिलों में नए जिलाधिकारियों की नियुक्ति हुई है.
अयोध्या-कन्नौज से इटावा तक छह जिलों के डीएम बदले, यूपी में 16 आईएएस अफसरों के ताबड़तोड़ ट्रांसफर