trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02510806
Home >>लखनऊ

Unnao News: 400 दिन की छुट्टी पर टीचर, सड़ गया मिड डे मील, 8 माह में खंड शिक्षा अधिकारी और बीएसए भी नहीं पकड़ पाए

Unnao Hindi News: उन्नाव के विद्यालय में राज्य बाल संरक्षण आयोग की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. स्कूल में शिक्षकों ने 400 दिनों की मेडिकल लीव का दावा किया. आयोग की टीम ने स्कूल के बंद कमरों की जांच के दौरान शिक्षा व्यवस्था में अनियमितता पाई. आइए जानते हैं पूरा मामला...  

Advertisement
Unnao News
Unnao News
Rahul Mishra|Updated: Nov 12, 2024, 12:18 PM IST
Share

Unnao News/ ज्ञानेंद्र सिंह: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के एक प्राथमिक विद्यालय का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां स्कूली पढ़ाई ठप थी. साथ ही वहां तैनात शिक्षिका 400 दिनों की मेडिकल छुट्टी ले चुकी थी. कई महीनों से वहां मिड डे मील नहीं बांटा जा रहा था, लेकिन तमाम जांच और निरीक्षण के बावजूद खंड शिक्षा अधिकारी और बीएसए ने कोई कार्रवाई नहीं की. ये हाल उन्नाव के बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के गोद लिए गांव के प्राइमरी स्कूल का है, जहां खुलासे के बाद से हड़कंप मचा है.

कैसे हुआ मामले का खुलासा?
उन्नाव के टीकरगढ़ी उच्च प्राथमिक विद्यालय  में राज्य बाल संरक्षण आयोग की टीम ने जांच में बड़ा खुलासा किया है. शिकायत पर आयोग की टीम जांच के लिए पहुंची थी. स्कूल में बंद पड़े कमरे का ताला तोड़कर ने दस्तावेज़ खंगाले, तो यहां तैनात शिक्षिकाओं ने 365 दिनों के बजाय 400 दिनों की मेडिकल लीव दर्ज कर रखी थी. इसे देखकर टीम के भी होश उड़ गए. 

कमरे में मिड डे मील में कीड़े मिले 

आयोग की टीम जब स्कूल में पहुंची तो एक बंद कमरे में मिड डे मील के अनाज में कीड़े पाए गए. इसके अलावा, यह भी सामने आया कि विद्यालय में सप्ताहिक बैठकें भी पिछले 4 महीने से नहीं हुई हैं. अभिलेखों की जांच में टीम को पता चला कि शिक्षिका ने अपने करियर में अधिकतम 365 दिन की अनुमत मेडिकल लीव के बजाए 396 दिन की लीव दर्ज की है, जो नियमों के विपरीत है.

आठ महीनों के अंदर दो बार BSA और पांच बार BEO निरीक्षण 
गौरतलब है कि पिछले 8 महीने में इस विद्यालय का दो बार BSA और पांच बार BEO द्वारा निरीक्षण किया गया, लेकिन इन अनियमितताओं पर किसी की नजर नहीं गई. इस लापरवाही पर खंड शिक्षा अधिकारी संजय यादव ने बताया कि तीनों शिक्षकों के द्वारा किस तरह के कितने अवकाश लिए गए, साथ ही साथ भोजन नहीं बन रहा था, भोजन नहीं बनने पर क्या कार्रवाई की गई, आज शाम तक आख्या मांगी गई है, आख्या मिलने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़: 69000 शिक्षक भर्ती मामले में आज आएगा फैसला? सुप्रीम कोर्ट में होगी अहम सुनवाई

इसे भी पढे़: UP-UK News: देव उठनी एकादशी आज, सीएम योगी महाराष्ट्र में करेंगे 3 चुनावी जनसभाओं को संबोधित

Read More
{}{}