Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. जहां पर एक छात्रा ने स्कूल आते-जाते रोजाना छेड़खानी से परेशान होकर बीच सड़क पर एक युवक की चप्पलों से जमकर धुनाई कर दी. बताया जा रहा है कि छात्रा करीब 20 मिनट तक आरोपी की पिटाई करती रही. इस दौरान घटनास्थल पर जुटे लोगों में से किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कहां की है ये घटना?
वायरल वीडियो गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के पोनी रोड का है, जहां एक छात्रा बीच सड़क पर 20 वर्षीय युवक की चप्पलों, लात-घूंसों से पिटाई करती नजर आ रही है. वीडियो में छात्रा आरोपी को गालियां देती और गुस्से में उस पर हमला करती साफ दिख रही है.
कौन हैं आरोपी युवक?
छात्रा का आरोप है कि ब्रह्मनगर निवासी आकाश नामक युवक पिछले कई दिनों से उसे स्कूल आते-जाते समय तंग कर रहा था. मना करने और समझाने के बाद भी जब युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, तो छात्रा ने सबक सिखाने की ठान ली और मौके पाकर सड़क पर ही उसकी पिटाई कर दी.
स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया. पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक पानी सप्लाई का ई-रिक्शा चलाता है और उसकी पहचान आकाश के रूप में हुई है. हालांकि छात्रा ने मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं करवाई, जिसके चलते पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शांति भंग करने की धारा 151 के तहत कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया.
पुलिस का बयान
उन्नाव पुलिस मीडिया सेल के अनुसार, "छात्रा मुकदमा दर्ज नहीं कराना चाहती थी, इसलिए युवक को हिरासत में लेकर नियमानुसार कार्रवाई की गई है. सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर आमजन की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कई लोगों ने छात्रा की हिम्मत की सराहना की है, तो कुछ ने पुलिस से आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग भी की है.