Unnao Hindi News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने इंसानी रिश्तों पर से भरोसा हिला दिया है. यह कहानी सिर्फ बेवफाई की नहीं, बल्कि लालच, हवस और क्रूरता की ऐसी मिसाल है जिसे सुनकर पुलिस भी दंग रह गई. यह घटना बताती है कि जब प्यार की जगह आत्मस्वार्थ और हवस ले ले, तो इंसान किस हद तक गिर सकता है. पहले पति को छोड़ दिया, फिर प्रेमी से शादी की, और जब तीसरे प्रेमी से गर्भ ठहर गया, तो रास्ते में रोड़ा बन चुके पति को ही मौत के घाट उतार दिया.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, आरोपी महिला शीबा ने करीब पांच साल पहले अपने पहले पति को छोड़कर इमरान से प्रेम विवाह किया था. इमरान ई-रिक्शा चलाता था और नशे का आदी था. शादी के दो साल बाद शीबा का संपर्क फरमान उर्फ चुन्ना से हुआ. इस दौरान फरमान सऊदी अरब चला गया और इमरान से विवाद होने पर शीबा मायके चली गई.
क्यों बनाई अपनी दूसरे पति को हटाने का रास्ता?
16 जून को फरमान सऊदी से लौटा और शीबा से मिलने आने-जाने लगा. इसी दौरान शीबा को 1 जुलाई को गर्भवती होने का पता चला. जब उसने ये बात फरमान को बताई तो उसने गर्भपात कराने की बात कही, लेकिन शीबा तैयार नहीं हुई. उसने फरमान से शादी की जिद पकड़ ली और इमरान को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली.
पहले नशा कराया, फिर गला रेतकर हत्या
6 जुलाई की शाम फरमान ने अपने दोस्त रफीक कुरैशी के साथ मिलकर इमरान को बुलाया. पहले उसे गांजा और शराब पिलाई और घर छोड़ आया. फिर बाद में शीबा के मोबाइल से वीडियो कॉल कर इमरान को दोबारा गांव के बाहर बुलाया. वहां दोबारा शराब पिलाई और नशे की हालत में उसे बाइक पर बैठाकर नाले के पास ले गए. वहां उसका गला रेतकर शव को नाले में फेंक दिया.
डीएनए जांच की तैयारी
पुलिस ने सोमवार सुबह इमरान का शव अचलगंज क्षेत्र के नाले से बरामद किया. जांच में शीबा पर शक गहराया, जिसके बाद बुधवार को उसे और फरमान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. सीओ के अनुसार, शीबा गर्भवती है या नहीं, इसका मेडिकल कराया जा रहा है. यदि गर्भवती पाई जाती है तो बच्चे का डीएनए टेस्ट भी कराया जाएगा.