trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02727412
Home >>लखनऊ

पहलगाम आतंकी हमले के बाद यूपी में हाई अलर्ट, काशी-मथुरा समेत धार्मिक स्थलों पर बढ़ी निगरानी

High alert in UP:  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से यूपी पुलिस भी अलर्ट हो गई है. सूबे के डीजीपी ने सभी धार्मिक स्थलों और जिलों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है.

Advertisement
High Alert in UP
High Alert in UP
Preeti Chauhan|Updated: Apr 23, 2025, 10:34 AM IST
Share

High alert in UP: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद यूपी में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है.  केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा हमले के बाद सभी राज्यों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है.मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूपी पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने प्रदेश के सभी पुलिस आयुक्तों और जिलाधिकारियों को सतर्कता बनाए रखने का आदेश जारी किया है. अयोध्या,काशी और मथुरा जैसे धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है. डीजीपी ने सभी जिलों में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर में मौजूद हैं.

भीड़ वाले स्थानों पर पुलिस गश्त बढ़ाने के निर्देश
सूत्रों की मानें तो सभी कमिश्नरेट और जिलों को संदिग्धों पर नजर रखने को कहा गया है. इसके साथ ही, प्रमुख धार्मिक स्थलों, पर्यटन केंद्रों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, हवाई अड्डों आदि की निगरानी बढ़ा दी गई है. देर शाम डीजीपी प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में दिशा-निर्देश भी दिए गए. नेपाल सीमा पर भी चौकसी बढ़ाई गई है.  पुलिस के सीनियर अधिकारियों को फोर्स के साथ फुट पेट्रोलिंग के भी निर्देश दिए गए हैं. संवेदनशील इलाकों पर नजर रखी जा  रही है.

योगी-अखिलेश ने की हमले की निंदा
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला कायरतापूर्ण, अक्षम्य और घोर निंदनीय है.  उन्होंने इस दुखद घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति शोक संवेदनाएं जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा कि प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को सद्गति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।  वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए केंद्र सरकार से देशवासियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय राय ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.राय ने कहा कि आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है और इस कायराना हमले को अंजाम देने वाले सभी आतंकियों के लिए सख्त कार्रवाई की मांग करता है.

पहलगाम आतंकी हमले पर उन्नाव सांसद साक्षी महाराज 
पहलगाम आतंकी हमले पर साक्षी महाराज ने कहा कि यह निंदनीय काम किया है. मुझे लगता है 48 घंटे के अंदर उन पर कार्रवाई होगी. सरकार उनका एनकाउंटर करेगी बचेगा कोई नहीं.

मथुरा में सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है.  मथुरा जैसे धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और पुलिस गश्त तेज कर दी गई है. डीजीपी ने सभी जिलों में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.पहलगाम आतंकी हमले के बाद यूपी में सतर्कता बरती जा रही है

पहलगाम में पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग,26 मौतें
तीन जुलाई से शुरू होने जा रही श्री अमरनाथ यात्रा से पहले मंगलवार को आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. सूत्रों के अनुसार, हमले में 27 लोगों की मौत हो गई, इसमें दो विदेशी नागरिक भी हैं. कानपुर के कारोबारी को भी आंतकियों ने गोली मार दी. दो महीने पहले ही कारोबारी की शादी हुई थी. पत्नी को छोड़ा था और कहा कि जाओ अपनी सरकार को बताओ. हिंदुओं का नाम पूछकर उन पर गोली चलाई गई. आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.

पहलगाम आतंकी हमले में कानपुर के युवक की गोली लगने से मौत, शादी के बाद परिवार के 11 सदस्‍यों के साथ घूमने गए थे जम्‍मू कश्‍मीर

 

Read More
{}{}