trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02024688
Home >>लखनऊ

UP ASP Transfer: यूपी में बदले गए 5 ASP, CM योगी की सिक्योरिटी में तैनात अफसर का ट्रांसफर निरस्त

UP ASP Transfer: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शनिवार को 6 ASP के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया है. देखें लिस्ट 

Advertisement
UP ASP Transfer List
UP ASP Transfer List
Zee Media Bureau|Updated: Dec 23, 2023, 11:47 AM IST
Share

UP ASP Transfer: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. शनिवार को योगी सरकार ने 6 एडिशनल एसपी के ट्रांसफर कर दिए हैं. जिन अधिकारियों के ताबदले हुए हैं, उनमें अयोध्या प्रसाद सिंह, निवेश कटियार कटियार का भी नाम शामिल है. मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात अफसर का तबादला निरस्त कर दिया गया है. 

अयोध्या में यातायात और प्रोटोकॉल का जिम्मेदारी संभाल रहे राजेंद्र कुमार गौतम को डीजीपी मुख्यालय का जनसंपर्क अधिकारी का पदभार सौंपा गया है. जनसंपर्क अधिकारी अभय नाथ त्रिपाठी का भर्ती बोर्ड के लिए पूर्व में हुआ तबादला आदेश निरस्त करते हुए अब इटावा में एएसपी सिटी नियुक्त किया गया. 

वहीं, वाराणसी में एएसपी एलआईयू अयोध्या प्रसाद सिंह को अयोध्या का एएसपी ट्रैफिक एवं प्रोटोकॉल बनाया गया है. इटावा में तैनात कपिल देव सिंह को पीएसी मुख्यालय भेजा गया है. सीबीसीआईडी में तैनात निवेश कटियार को गोरखपुर का एएसपी क्राइम बनाया गया है. वहीं मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात असित श्रीवास्तव का गाजीपुर के लिए पूर्व में हुआ तबादला आदेश निरस्त कर दिया गया है. 

Covid Update: कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर यूपी में अलर्ट, इन्हें कोविड टेस्ट कराना अनिवार्य

Read More
{}{}