trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02769181
Home >>लखनऊ

यूपी ATS ने गिरफ्तार किये दो पाक जासूस, व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर किये आतंकियों के मैसेज, अवैध रूप से वीजा दिलाने का आरोप

Lucknow News: यूपी एटीएस को वाराणसी से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले दो शख्सों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है. तुफैल नाम का शख्स पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के मैसेज वाराणसी में शेयर करता था, तो वहीं दिल्ली से गिरफ्तार हारुन देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाया गया. 

Advertisement
यूपी ATS ने गिरफ्तार किये दो पाक जासूस, व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर किये आतंकियों के मैसेज, अवैध रूप से वीजा दिलाने का आरोप
Zee Media Bureau|Updated: May 22, 2025, 09:47 PM IST
Share

Lucknow News: यूपी एटीएस ने वाराणसी में पाकिस्तानी आतंकी संगठनों की बड़ी साजिश को नाकाम किया है. एटीएस ने वारणसी से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. तुफैल नाम का ये शख्स पाकिस्तान आतंकी संगठनों के मैसेज वाराणसी में कई व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करता था और बाबरी मस्जिद का बदला लेने और शरीयत कानून लागू करने के मैसेज शेयर करता था. 

बाबरी मस्जिद का बदला लेने के मैसेज
उत्तर प्रदेश आतंकी निरोधक दस्ते (UP ATS) ने वाराणसी से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले तुफैल को गिरफ्तार किया है. तुफैल पर वारणसी में रहकर पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के लिए काम करने का आरोप है. तुफैल पर आरोप है कि उसने वाराणसी में कई व्हाट्सएप ग्रुप बना रखे थे. इन ग्रुपों में तुफैल बाबरी मस्जिद का बदला लेने और शरियत कानून लागू करने के मैसेज शेयर करता था ताकि वो लोगों को देश विरोधी गतिविधियों के लिए उकसा सके. 
 
पाकिस्तानी आतंकी संगठन से संपर्क
तुफैल पर यह भी आरोप है कि वह पाकिस्तान के आतंकी संगठन तहरीक ये लबबैक के नेता मौलाना शाद रिज़वी के वीडियो व्हाट्सएप ग्रुपों में शेयर करता था. इतना ही नहीं तुफैल ने राजघाट, नमो घाट,ज्ञानवापी, रेलवे स्टेशन और लालकिला आदि की फोटो भी पाकिस्तान के लोगों को भेजी थी. 

पाकिस्तान के 600 लोगों से संपर्क
आरोप है कि तुफैल पाकिस्तान के 600 लोगों के संपर्क में था और उन्हें भारत से जुड़ी खूफिया जानकारी मुहैया कराता था. इन्ही में एक नफीसा नाम की महिला भी शामिल है, जिसका पति पाकिस्तानी सेना में कार्यरत है. 

दिल्ली से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला हारुन गिरफ्तार
दिल्ली के सीलमपुर से भी यूपी एटीएस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले मोहम्मद हारुन को गिरफ्तार किया है. हारुन राष्ट्र विरोधी संगठनों से जुड़कर देश के खिलाफ गतिविधियों में शामिल है.  
हारुन पाकिस्तानी उच्चायुक्त में नियुक्त कर्मचारी मुजम्मिल हुसैल के साथ मिलकर वीजा दिलवाने और अवैध वसूली का काम करता था. वीजा दिलवाने के नाम पर हारुन के खाते में अलग-अलग जगहों से रकम ट्रांसफर पाई गई है. बता दें कि पाकिस्तान उच्चायुक्त में कार्यरत मुजम्मिल हुसैन को भारत सरकार ने persona non grata घोषित करते हुए देश छोड़ने का आदेश दिया है. 

बता दें कि इससे पहले यूपी के शामली से भी पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले दो शख्स धरे जा चुके हैं. गिरफ्तार किये नोमान इलाही और कामरान पर पाकिस्तान समर्थित आतंकियों पर चलाए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जासूसी करने के आरोप है. सीआईए को इन आरोपों से संबंधित कई सबूत भी मिले हैं. 

 

ये भी पढ़ें: नोमान के बाद कैराना से एक और 'पाकिस्तानी जासूस' धरा गया, रिश्तेदारी के बहाने हाल ही में गया था पाकिस्तान

Read More
{}{}