trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02723855
Home >>लखनऊ

UP Board Result 2025: कब आएगा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट? अप्रैल का आखिरी वीक या मई तक बढ़ेगा इंतजार

UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है. ऐसे में आइए जानते हैं पिछले पांच सालों में यूपी बोर्ड के नतीजे कब-कब घोषित हुए थे?

Advertisement
UP Board 2025 Result Date
UP Board 2025 Result Date
Pooja Singh|Updated: Apr 21, 2025, 09:53 AM IST
Share

UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार खत्म होने वाला है. हर साल की तरह इस बार भी स्टूडेंट अनुमान लगाने में जुटे हैं कि रिजल्ट किस तारीख को आएगा. ऐसे में पिछले पांच सालों में यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे कब जारी हुए. इस पर नजर डालना काफी अहम माना गया है. इससे मौजूदा साल की संभावित तारीख का भी अंदाजा लगाया जा सकता है. बीते साल यूपी बोर्ड रिजल्ट डेट 20 अप्रैल थी. इस साल ये तारीख 21 या 22 अप्रैल के आसपास हो सकती है. हालांकि, आधिकारिक घोषणा होने का इंतजार है.

कब हुए थे नतीजों के ऐलान?
हर साल 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट अप्रैल से जून के बीच घोषित होता है. पिछले साल 20 अप्रैल 2024 को रिजल्ट जारी किया गया था. वहीं, उससे पहले 25 अप्रैल 2023 को दोपहर 1:30 बजे परिणाम का ऐलान किए गए थे. जबकि, 2022 में यूपी बोर्ड का रिजल्ट 18 जून को जारी हुआ था. वहीं, 2021 में कोरोना महामारी के चलते परीक्षा रद्द कर दी गई थी और नतीजे 31 जुलाई को घोषित हुए थे. इसके अलावा 2020 में 27 जून को यूपी बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए गए थे. इन तारीखों से साफ है कि बीते सालों में कभी रिजल्ट जून और जुलाई में जारी हुए हैं, तो कभी अप्रैल में. जबकि, हाल के सालों में यूपी बोर्ड रिजल्ट जल्दी आने का ट्रेंड देखने को मिला. 

कब हुआ था बोर्ड का एग्जाम?
उम्मीद है कि 2025 में भी बोर्ड रिजल्ट अप्रैल के अंत तक जारी होने वाला है. आपको बता दें, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10 की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक और कक्षा 12 की परीक्षाएं 24 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की थीं.  लगभग 44.37 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे, जिनमें से 27.32 लाख स्टूडेंट्स कक्षा 10वीं के और 27.05 लाख कक्षा 12वीं के थे. 2023 में यूपी बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा 16 फरवरी से 3 मार्च तक चली थी. वहीं, 2022 में कोरोना की वजह से परीक्षा 24 मार्च से 11 अप्रैल के बीच आयोजित हुई थी.

यह भी पढ़ें: यूपी में दो लाख युवाओं के लिए खुलेंगे रोजगार के द्वार, सरकार दिलाएगी चार हफ्तों की ये ट्रेनिंग

Read More
{}{}