UP Board Result: यूपी बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट का इंतजार स्टूडेंट्स बेसब्री से कर रहे हैं. ऐसे में हम बात करेंगे पिछले साल के रिजल्ट की. 2023 की तुलना में पिछले साल हाईस्कूल के रिजल्ट में 0.23 फीसदी गिरावट आई थी. जबकि, इंटरमीडिएट के रिजल्ट में 7.08 फीसदी इजाफा हुआ था. वहीं, हाईस्कूल की टॉप थ्री मेरिट में 6 स्टूडेंट्स शामिल थे, जिनमें 5 और इंटर की टॉप थ्री मेरिट में 12 में से 8 छात्राएं थी. यानी बेटियों का दबदबा दिखा था.
हाइस्कूल और इंटर के टॉपर
अब अगर बात करें टॉपर्स की तो सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद से सीतापुर की प्राची निगम ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल में पहला स्थान हासिल किया था. जबकि, इसी स्कूल के शुभम वर्मा ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रदेश में पहले स्थान पर कब्जा जमाया था. दोनों ने कुल 98.50 और 97.80 फीसदी अंक हासिल किया था. खास बात यह रही कि दोनों ही परीक्षाओं में टॉप थ्री की लिस्ट में 18 स्टूडेंट्स शामिल थे, जिनमें से 13 छात्राएं थीं. हाईस्कूल का परिणाम 89.55 और इंटर का 82.60 फीसदी था.
101 सालों के इतिहास में 3 नए रिकॉर्ड
हाईस्कूल में छात्रों का पासिंग प्रतिशत 86.05 और छात्राओं का 93.40 था, जबकि, इंटर में छात्रों का 77.78 और छात्राओं का पासिंग प्रतिशत 88.42 था. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अपने 101 सालों के इतिहास में 2024 की बोर्ड परीक्षा के साथ तीन नए कीर्तिमान स्थापित किए थे. इस वक्त यूपी बोर्ड ने पहली बार रिकॉर्ड 12 कार्य दिवसों में परीक्षा पूरी कराई थी. रिकॉर्ड 12 कार्य दिवसों में ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा कराया था. परीक्षा का परिणाम भी सबसे पहले 20 अप्रैल को घोषित किया गया था.
टॉप-10 मेरिट में 567 मेधावी
इस बार मेरिट में जगह बनाने के लिए परीक्षार्थियों के बीच कड़ी टक्कर हुई थी. यूपी बोर्ड की ओर से जारी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की प्रदेश स्तरीय टॉप-10 मेरिट में 567 मेधावी शामिल हैं. इनमें हाईस्कूल के 159 और इंटरमीडिएट के 408 मेधावी हैं.
किसे कितना मिला अंक?
1. प्राची निगम - 591/600 - सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद, सीतापुर
2. दीपिका सोनकर - 590/600 - एसएसआईसी मुस्तफापुर हुसैनगंज, फतेहपुर
3. नव्या सिंह - 588/600 - सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद, सीतापुर
3. स्वाति सिंह - 588/600 - बाबूराम सावित्री देवी इंटर कॉलेज शेखपुर बिलौली बाजार पहाला, सीतापुर
3. दीपांशी सिंह सेंगर - 588/600 - सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज बघौरा ओरई जालौन
3. अर्पित तिवारी - 588/600 - रामा इंटर कॉलेज सराय दलपति सांगीपुर, प्रतापगढ़
इंटर में किसने बनाए रिकॉर्ड?
1. शुभम वर्मा - 489/500 - सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद, सीतापुर
2. विशु चौधरी - 488/500 - श्रीराम एसएम इंटर कॉलेज बरौत, बागपत
2. काजल सिंह - 488/500 - आरएसडीएम इंटर कॉलेज सलेमपुर गोसाईं, अमरोहा
2. राज वर्मा - 488/500 - सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद, सीतापुर
2. कशिश मौर्या - 488/500 - प्रकाश विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद, सीतापुर
2. चार्ली गुप्ता - 488/500 - एसपीआर इंटर कॉलेज बांसी सिद्धार्थनगर
2. सुजाता पांडेय - 488/500 - एआरडी इंटर कॉलेज बभानी, देवरिया
3. शीतल वर्मा - 487/500 - सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद, सीतापुर
3. कशिश यादव - 487/500 - न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज मोरईबाग डलमऊ, रायबरेली
3. आदित्य कुमार यादव - 487/500 - शिवाजी इंटर कॉलेज 782 अर्रा कानपुर नगर
3. आंक्षा विश्वकर्मा - 487/500 - एसएसआईसी मुस्तफापुर हुसैनगंज, फतेहपुर
3. पलक सिंह - 487/500 - एसपीआर इंटर कॉलेज बांसी, सिद्धार्थनगर
यह भी पढ़ें: UP Board Result 2025: कब आएगा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट? अप्रैल का आखिरी वीक या मई तक बढ़ेगा इंतजार