trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02341123
Home >>लखनऊ

UP Police Bharti: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पर खुशखबरी, सरकार ने तय किया कब होगा एग्जाम?

UP Police Bharti: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए युवाओं को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. बताया जा रहा है कि यूपी पुलिस में 60 हजार 244 कांस्टेबल की भर्ती सितंबर तक हो सकती है. कांवड़ यात्रा खत्म होने और बाढ़ को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

Advertisement
UP Police Bharti
UP Police Bharti
Pooja Singh|Updated: Jul 18, 2024, 08:50 AM IST
Share

UP Police Bharti: यूपी पुलिस में 60 हजार 244 कांस्टेबल की भर्ती होनी है. जिसके लिए दोबारा परीक्षा का आयोजन किया जाना है. पेपर लीक होने के चलते फरवरी में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द कर दी गई थी. जिसके बाद से ही आवेदकों को परीक्षा की नई तारीख घोषित किए जाने का इंतजार है. इस बीच कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कांवड़ यात्रा के बाद होने की खबर सामने आई है. इस परीक्षा को करवाने की तैयारी यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड कर रहा है. हालांकि इसमें थोड़ी देरी हो रही है. बताया जा रहा है कि अब सितंबर तक अभ्यर्थियों को इंतजार करना पड़ सकता है.

कांवड़ यात्रा और बाढ़ रुकावट
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की राह में कांवड़ यात्रा और बाढ़ रोड़ा अटका रहे हैं. बताया जा रहा है कि कांवड़ा यात्रा खत्म होने और बाढ़ की स्थिति सामान्य होने पर परीक्षा आयोजित की जाएगी. भर्ती बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों के चयन का काम तकरीबन पूरा हो गया है. सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा बीते दिनों राज्य सरकार द्वारा बनाए गये नियमों के मुताबिक की जाएगी, ताकि गड़बड़ी की कोई संभावना न रहे.

पेपर लीक होने के चलते हुआ था रद्द
आपको बता दें, उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 17 और 18 फरवरी को हुआ था. इसके जरिए कांस्टेबल के 60 हजार 244 पदों पर भर्ती होनी है. भर्ती परीक्षा में 43 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे, लेकिन पेपर लीक होने के चलते ये परीक्षा रद्द हो गई थी. साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने 6 महीने के भीतर फिर से परीक्षा कराने का आश्वासन दिया था. अब इस परीक्षा में देरी की खबर आ रही है.  

Read More
{}{}