UP COVID Latest Update: उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना केस बढ़ रहे हैं. अब अगर राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां 24 घंटे में दो कोरोना केस मिले हैं. जिसमें एक 9 महीने का बच्चा भी है. अब लखनऊ में मौजूदा वक्त में 76 एक्टिव केस हैं. दोनों मरीज होम आइसोलेशन में हैं. परिवार वालों को अहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
दुधमुंहे बच्चे को हुआ कोरोना
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीकेटी कठवारा गांव के 9 महीने के दुधमुंहे को करीब एक हफ्ते से बुखार, जुकाम और खांसी की समस्या हुई थी. फिर परिवार वालों ने मासूम को डॉक्टर को दिखाया. इसके बाद डॉक्टर ने कोरोना की जांच की सलाह दी. फिर परिवार वालों ने टेस्ट कराया तो कोरोना की पुष्टि हुई. जिसका इलाज घर पर ही रखकर हो रहा है.
कितने हैं कोरोना केस?
दूसरी मरीज सरोजनी नगर की हाइडिल कॉलोनी में मिला है. 42 वर्षीय शख्स को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. साथ ही जुकान की समस्या भी थी. जिसके बाद उसने कोविड-19 का टेस्ट कराया तो कोरोना की पुष्टि हुई. अब तक कुल कोविड मरीजों की संख्या 76 हो गई है, जिसमें 10 एक्टिव कोरोना केस हैं.
यह भी पढ़ें: मैं नागिन तू सपेरा... युवक ने किया जबरदस्त डांस तो अगले दिन नागिन ने कर दी खौफनाक वार, फिल्म से कम नहीं ये हादसा