trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02765515
Home >>लखनऊ

DNA Controversy: 'हिंदुओं पर चली...' डीएनए को लेकर अखिलेश यादव पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिया ये जवाब

DNA Controversy: यूपी में इन दिनों डीएनए को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर डिप्टी सीएम के निशाने पर सपा अध्यक्ष हैं. पढ़िए पूरी डिटेल...

Advertisement
DNA Controversy
DNA Controversy
Pooja Singh|Updated: May 20, 2025, 11:27 AM IST
Share

DNA Controversy: उत्तर प्रदेश में डीएनए को लेकर खूब बवाल मचा हुआ है. यहां डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. दोनों ओर से वार-पलटवार हो रहा है. इस बीच ब्रजेश पाठक ने फिर से अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मैं तो आपसे आपकी पार्टी के डीएनए के बारे में पूछ रहा हूं अखिलेश जी. अगर निरूत्तर हो गए तो क्षमा मांग लीजिए और बात खत्म करिए.

यूपी के डिप्टी सीएम का पोस्ट
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर दिया है. उन्होंने लिखा, 'अखिलेश यादव जी,आपने मेरे सवाल के जवाब में अपनी टीम से लंबी चौड़ी थीसिस लिखवा दी और सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर दी. पर मेरी आपको सलाह है कि बच्चों से लिखवाई इस तरह की थीसिस को पोस्ट करने से पहले एक बार पढ़ जरूर लिया करें. उन्होंने ध्यान नहीं दिया होगा और आपने आदतन पढ़ा नहीं होगा. इस चक्कर में आपसे गलती ये हो गई कि पर्चा राजनीतिक विज्ञान का था और आपने जवाब होम साइंस वाली कुंजी से टीप दिया.'

DNA को लेकर कही ये बात 
डिप्टी सीएम ने लिखा, 'मैं तो आपसे आपकी पार्टी के डीएनए के बारे में पूछ रहा हूं अखिलेश जी. अगर निरूत्तर हो गए हों तो क्षमा मांग लीजिए और बात खत्म करिए. जवाब नहीं होने पर गलती मान लेना एक स्वस्थ परंपरा की निशानी है. बार-बार गोल पोस्ट बदलकर समाजवादी पार्टी के डीएनए वाले मेरे सवाल से बचने की इस छटपटाहट में तो आप और भी एक्सपोज हुए जा रहे हैं. आखिर समाजवादी पार्टी के डीएनए वाले सवाल से इतने डरे-सहमे क्यों हुए हैं आप?'

डिप्टी सीएम के निशाने पर सपा
अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'क्या इसलिए कि इस मुद्दे पर बात होते ही आपकी समाजवादी पार्टी के डीएनए वाला दरवाजा किसी आटोमैटिक सेंसर से खुद ही खुल जाएगा. फिर एक एक कर आपके दौर के माफियाओं की तस्वीरें सामने आएंगी. फिर समाजवादी पार्टी के डीएनए में फलते फूलते आए अतीक और मुख्तार जैसे माफियाओं की छाया उभरने लगेंगी. फिर मुजफ्फरनगर का दंगा फन फुंफकारते हुए आस्तीन से बाहर निकल आएगा, फिर राममंदिर की कारसेवा में हिंदुओं पर चली गोलियों की तड़तड़ाहट की यादें प्रदेश को सन्न कर देगी.'

आगे डिप्टी सीएम ने लिखा, 'फिर कोई अतीक अपनी कब्र से निकलकर ये दावा करने लगेगा कि वो आपके और आपके पिता के बीच सुलह सफाई करवाएगा. फिर गोमती रिवर फ्रंट से करप्शन की बजबजाती गंदगी की बास आने लगेगी. फिर खनन घोटाले की फाइलें अलमारियों से निकलकर घर-घर के चक्कर लगाने लगेंगीं.'

सपा अध्यक्ष पर उठाए सवाल
ब्रजेश पाठक ने लिखा, 'आपको मैं समाजवादी पार्टी के इन डीएनए की कितनी याद दिलवाऊं. आप कहेंगे तो मैं इस पर एक थीसिस लिखवाकर आपके घर भिजवा दूंगा. उसे प्रिंट करवाकर अपने पास रखिएगा और समय समय पर पढ़ते रहिएगा. इससे आप भटकाव से बचेंगे और हकीकत के आइने में अपनी सही पहचान कर सकेंगें. ये आपको रास्ता दिखाएगा, अखिलेश जी. मेरी बात को अन्यथा मत लीजिएगा. मैं आपका शुभचिंतक हूं, इसलिए बिल्कुल सही और खरी सलाह दे रहा हूं.'

समाजवादी पार्टी के DNA-डिप्टी सीएम
उन्होंने लिखा, 'आप मुझसे मेरे डिपार्टमेंट का हाल जानने के इच्छुक हैं तो आइए किसी रोज सुबह के जनता दर्शन कार्यक्रम में. मैं रोज ही सैकड़ों लोगों से मिलता हूं और उनकी समस्याओं का समाधान करता हूं. आपको अपने दौर के भी दर्शन करा दूंगा और आपके दौर की समाजवादी एंबुलेंस की सैर भी करा दूंगा, जिसका रोना खुद आपके दौर में आपके ही कैबिनेट मंत्री रोया करते थे. उम्मीद है कि आप मेरे जवाब से संतुष्ट होंगे. अगर इसके बाद भी समाजवादी पार्टी के डीएनए से जुड़ी कोई भी जिज्ञासा शेष रह गई हो तो आप निसंकोच पूछ सकते हैं. मैं आपके भ्रम दूर करने के लिए सदैव तैयार हूं.'

यह भी पढ़ें: Lucknow News: ये है देश का सबसे बड़ा रोज गार्डन, 2369 किस्म के गुलाबों का होगा दीदार, खगोलीय नजारे बढ़ाएंगे शोभा

Read More
{}{}