trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02667321
Home >>लखनऊ

UP News: रमजान या होली पर गलत हिमाकत की तो... यूपी पुलिस डीजीपी ने हुड़दंगियों के लिए सख्त निर्देश जारी किए

UP News: यूपी में त्योहार पर कोई भी नई परंपरा या नया जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी होगी. यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने सख्त हिदायत दी है कि होली में पहले की परंपरा के हिसाब से ही कार्यक्रमों की परमिशन दी जाएगी. पढ़िए पूरी डिटेल

Advertisement
UP News
UP News
Pooja Singh|Updated: Mar 03, 2025, 10:28 AM IST
Share

UP News: उत्तर प्रदेश में होली परंपरा के हिसाब से कार्यक्रमों की परमिशन दी जाएगी. त्योहार पर कोई भी नई परंपरा या नया जुलूस निकालने की परमिशन नहीं है. होलिका दहन और जुमे की नमाज पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. इस मामले में डीजीपी प्रशांत कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कई और निर्देश दिए हैं. 
 
होली को लेकर कैसी है तैयारी?
महाकुंभ की सफलता के बाद डीजीपी ने मातहतों को बधाई दी. इसके साथ ही डीजीपी ने धर्मगुरुओं और पीस कमेटी के साथ बैठक करने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि सभी सीओ और एसीपी अपने-अपने इलाके में भ्रमण कर होलिका दहन और जुमे की नमाज को लेकर संभ्रान्त नागरिकों के साथ बैठक कर लें. सभी कप्तान अपने यहां उपलब्ध पुलिस बल के तहत ड्यूटी निश्चित कर लें. अगर कोई समस्या आती है तो उनसे तुरंत बताया जाए.

सभी थाना प्रभारियों को निर्देश 
डीजीपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है. सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में पड़ने वाले रेलवे ट्रैक का नक्शा रखें. ट्रैक के आस-पास रहने वालों का ब्योरा पुलिस अपने पास रखें. रेलवे ट्रैक के आस पास रहने वालों का ब्योरा तैयार करने को कहा गया है. इतना ही नहीं सभी थानेदारों को अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए अभियान चलाने के निर्देश हैं. सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता को चेक करने के निर्देश दिए हैं. ड्रोन से निगरानी बढ़ाई जाने वाली है.

ट्रेनिंग के लिए होगी सारी व्यवस्था
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई भर्ती से आने वाले सिपाहियों को ट्रेनिंग देने के लिए सभी व्यवस्थाएं करने को कहा गया है. इनकी ट्रेनिंग में कोई कमी नहीं आने के निर्देश दिए हैं. इन सभी को आधुनिक तकनीक के तहत ट्रेनिंग देने के आदेश का पूरी तरह से पालन किया जाए. खुफिया तंत्र की भी मदद ली जाए, ताकि किसी तरह की गड़बड़ी त्योहारों पर न होने पाए. इतना ही नहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती करने के भी निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें: कौन थी यूपी की पहली महिला आईपीएस, देश की महिला डीजीपी, डकैतों से लोहा लिया, राजनीति में भी आजमाया हाथ

Read More
{}{}