UP Encounter/राजकुमार/विशाल: यूपी के सीतापुर में STF और पिसावा पुलिस को संयुक्त रूप से सफलता मिली है. पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पत्रकार राघवेंद्र हत्याकांड में आरोपी इनामी शूटर मुठभेड़ में ढेर हो गए हैं. दोनों बदमाशों पर 1-1 लाख का इनाम घोषित था. राघवेंद्र हत्याकांड के बाद से दोनों बदमाश फरार चल रहे थे. पुलिस पर क्रॉस फायरिंग के बाद हुई मुठभेड़ दोनों आरोपियों को डॉक्टर ने मृत किया घोषित. पिसावा थाना क्षेत्र में ये मुठभेड़ हुई. वहीं प्रयागराज में भी कई हत्याओं का वांछित माफिया अपराधी आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है.
यूपी के सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई हत्याकांड में शामिल दो शूटरों की STF और सीतापुर पुलिस से मुठभेड़ हो गई. दोनों शूटरों पर एक-एक लाख का इनाम घोषित था. दोनों शूटर पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गए. बता दें कि बीते 8 मार्च 2025 को पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हमलावरों ने नेशनल हाईवे पर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद से दोनों शूटर फरार चल रहे थे. पुलिस ने इन दोनों शूटरों संजय तिवारी और राजू तिवारी पर एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था. भोर सुबह पुलिस कांबिंग के दौरान दोनों शूटर बाइक से जा रहे थे तभी पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन दोनों शूटरों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. क्रॉस फायरिंग में दोनों ही शूटरों को गोली लगी जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं आपको बता दे की पत्रकार हत्याकांड मामले में पुजारी सहित दो अन्य को पहले ही जेल भेजा जा चुका है. हत्याकांड में शामिल शूटरों की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमें लगी हुई थीं. करीब 5 माह बाद पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. मुठभेड़ की सूचना मिलने के बाद एसपी अंकुर अग्रवाल मौके पर पहुंचे एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि भोर सुबह STF और सीतापुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. यह मुठभेड़ सीतापुर जिले के पिसावा थाना क्षेत्र में हुई है.
प्रयागराज में पुलिस एनकाउंटर में बदमाश ढेर
STF प्रयागराज टीम को सूचना मिली कि कई हत्याओं का वांछित माफिया अपराधी आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह निवासी जे सी मल्लिक रोड , धनबाद,झारखंड अपने साथी के साथ शिवराजपुर चौराहा थाना शंकरगढ़ प्रयागराज के रास्ते प्रयागराज जाने वाला है. जहां किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है. इस सूचना पर प्रयागराज टीम द्वारा घेराबंदी कर शिवराजपुर चौराहा थाना शंकरगढ़ के नजदीक घेराबंदी का पकड़ने का प्रयास किया गया. परंतु उसके द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से AK 47 और पिस्टल से फायर किया गया. जिससे प्रयागराज के तीन कर्मचारी व अधिकारी जेपी राय प्रभंजन व रोहित बाल बाल बचे.आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग के बाद घायल होने के उपरांत बदमाश को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भेजा गया. वह वहां पर मृत घोषित किया गया. मौके से एक-47 राइफल, 9 एमएम पिस्टल, जिंदा खोखा कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. पुलिस की आवश्यक कार्रवाई जारी है. छोटू सिंह पर चार लाख का इनाम घोषित था.
मेरठ में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़
थाना सरधना इलाके में एक व्यापारी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मृतक के ड्राइवर उसके साथी को पुलिस मुठभेड़ में अरेस्ट कर लिया है. ड्राइवर सावन ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अंसल की गला रेतकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं दोनों ने मिलकर अंसल के पास से 7 लाख रुपये भी लूट लिए. पुलिस पूछताछ में ड्राइवर सावन ने बताया कि उसने ही पूरी हत्या की साजिश रची थी.
मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र में गंगनहर पटरी के पास कपसाड़ पेट्रोल पंप के नजदीक युवक की गर्दन रेतकर हत्या की गई थी। मृतक का नाम अंसल पुत्र रामबीर है जो मुजफ्फरनगर का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं अंसल के साथ उसका ट्रक ड्राइवर सावन कुमार भी था. जिसने पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने पहले सावन को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की थी, जिसमें सावन बहाने बनाकर झूठी कहानी बनाता रहा। बाद में उसने सच कुबूला है.
हमीरपुर-मासूम से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
पुलिस की घेराबंदी देख आरोपी ने पुलिस कर्मियों पर किया फायर. जबाबी फायरिंग में आरोपी ब्रजनंदन के बाये पैर में लगी गोली. घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती. बीते दिन 8 साल की मासूम से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार चल रहा था आरोपी. पुलिस ने 12 घंटे के अंदर आरोपी ब्रजनंदन को मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार. आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचे के साथ कारतूस बरामद. राठ कोतवाली कस्बे के काशीराम कालोनी इलाके के पास का मामला.
प्रतापगढ़ पुलिस ने चलाया लंगड़ा अभियान
पुलिस और अंतर्जनपदीय बदमाशों के बीच में मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और उसका दूसरा साथी गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से दो अवैध तमंचा कारतूस पुलिस ने बरामद किया है. घायल आरोपी मोहम्मद शोएब पर प्रतापगढ़ सुल्तानपुर चित्रकूट जिले में लूट चोरी हत्या का प्रयास समेत आधा दर्जन मुकदमा दर्ज हैं. चिलबिला वन विभाग के जंगल रेलवे टैक पास पुलिस चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हुई.
एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि स्वाट टीम और सरधना थाना पुलिस की टीमें मिलकर हत्याकांड के खुलासे में लगी थी। टीमों ने वारदात के 24 घंटे बाद ही खुलासा कर दिया है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में अरेस्ट किया है। इनके पास से लूट का शतप्रतिशत माल (लाल रंग का बैग, ₹7.50 लाख नकद, 03 सोने की अंगूठियां एवं 01 सोने की चेन, One Plus मोबाइल फोन (मृतक का),पेन कार्ड) बरामद किया है.