trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02797901
Home >>लखनऊ

यूपी के 11 जिलों में विकसित होंगे 15 औद्योगिक क्षेत्र, विकास को मिलेगी रफ्तार, रोजगार की आएगी बहार

Lucknow News: यूपी सरकार ने प्रदेश में औद्योगिक निवेश, रोजगार और स्थानीय उत्पादकों को बढ़ावा देने के लिए 11 जिलों में 15 एमएसएमई औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना करने का फैसला किया है. इस योजना का खाका तैयार हो चुका है बस इसका क्रियान्वन जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा.

Advertisement
यूपी के 11 जिलों में विकसित होंगे 15 औद्योगिक क्षेत्र, विकास को मिलेगी रफ्तार, रोजगार की आएगी बहार
Zee Media Bureau|Updated: Jun 12, 2025, 05:18 PM IST
Share

Lucknow: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) विभाग ने प्रदेश के 11 जिलों में आधुनिक एमएसएमई औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना का खाका तैयार कर लिया है. इन औद्योगिक क्षेत्रों को कुल 764.31 एकड़ भूमि पर विकसित किया जाएगा, जिसमें उद्योगों के लिए 872 भूखंड आवंटित किए जाएंगे.

कौन से जिलों में विकसित होंगे एमएसएमई औद्योगिक क्षेत्र
प्रस्ताव के अनुसार, अलीगढ़ के गभाना में 116 एकड़, एटा के जलेसर में 6.8 एकड़ और फिरोजाबाद के टूंडला में 19 एकड़, सिरसागंज में 10 एकड़ औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किया जाएगा. कानपुर देहात के अकबरपुर (कुंभी) में 59 एकड़ और दुवारी में 172 एकड़ भूमि का चयन किया गया है. इसके अलावा ललितपुर के बीघा, पुलवारा और झरर में कुल 62.4 एकड़, महोबा में 37 एकड़, प्रयागराज और प्रतापगढ़ में लगभग 48 एकड़, मऊ में 84 एकड़, मीरजापुर के चुनार में 35 एकड़ तथा रायबरेली में 58 एकड़ भूमि औद्योगिक विकास के लिए प्रस्तावित है.

इसी क्रम में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने भी एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए 500 एकड़ जमीन आरक्षित की है. वहीं, ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 28 में 125 करोड़ रुपये की लागत से बहुमंजिला ‘फ्लैटेड फैक्टरी कॉम्प्लेक्स’ के निर्माण की योजना तैयार है, जो 38,665 वर्गमीटर क्षेत्र में फैला होगा. यह परियोजना 24 महीनों में पूरी होगी और एमएसएमई इकाइयों के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा.

यह पहल प्रदेश में रोजगार, निवेश और स्थानीय उत्पादकों को नई उड़ान देने का काम करेगी.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें: रविकिशन जी के पास बहुत पैसा... सीएम योगी ने गोरखपुर सांसद पर फिर ली चुटकी, जानिये पहले कब-कब ऐसा हुआ

ये भी पढ़ें: यूपी का ये जिला कहलाता है 'शहद का शहर', 17 किस्म के शहद का उत्पदान, विदेशों तक है मांग

 

 

Read More
{}{}