trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02720890
Home >>लखीमपुर खीरी

नैमिषारण्य तीर्थ विकास को मिलेगी रफ्तार, अयोध्या-काशी जैसा विकास कराएगी यूपी सरकार

Naimisāraṇya Pilgrimage: यूपी सरकार ने नैमिषारण्य के लिए 49 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है. इससे दो हेक्टेयर ज़मीन पर श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग के निर्माण के अलावा कैंटीन, रोजमर्रा की चीजों के स्टाल और  शोभादार पेड़-पौधे लगवाए जाएंगे. 

Advertisement
Naimisāraṇya Teertha
Naimisāraṇya Teertha
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Apr 17, 2025, 08:08 PM IST
Share

Sitapur News: यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार नैमिषारण्य तीर्थ क्षेत्र के विकास के लिए खजाना खोला है. सरकार का इरादा है कि नैमिषारण्य में भी अयोध्या-मथुरा और काशी जैसा विकास कार्य कराया जाए, ताकि श्रद्धालुओं को यहां किसी भी तरह की परेशानी न हो और दर्शन के दौरान भव्यता-दिव्यता का अनुभव हो.  नैमिषारण्य तीर्थ के विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए सरकार ने 49 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर कर दी है. इस राशि से लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस से सटी दो हेक्टेयर भूमि पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त पार्किंग का निर्माण होगा. निर्माण एवं डिजाइन सेवाओं (CNDS) को इस परियोजना का कार्यभार सौंपा गया है.  

विकास योजनाओं में लगातार प्रगति
नैमिषारण्य तीर्थ विकास परिषद के गठन के बाद यहां कई योजनाओं पर काम चल रहा है. चक्रतीर्थ को सुंदर और व्यवस्थित बनाया जा रहा है, तीर्थ कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है, और आदि गंगा गोमती के घाटों का कायाकल्प किया जा रहा है. इसी क्रम में, कल्ली-नैमिषारण्य मार्ग पर बीबीपुर में लखनऊ से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग निर्माण के बाद अब हरदोई और सीतापुर मार्ग से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग निर्माण का काम भी शुरू होगा.

पर्यटकों के लिए विशेष सुविधाएं
पार्किंग में बड़े और छोटे वाहनों के लिए अलग-अलग स्थान होंगे. पर्यटकों की सुविधा के लिए कैंटीन, स्थानीय उत्पादों की बिक्री काउंटर, और रोजमर्रा की चीजों के स्टॉल लगाए जाएंगे. इसके अलावा, शोभादार पौधों से सुसज्जित पार्क का निर्माण भी पार्किंग स्थल का हिस्सा होगा.

पौराणिकता को मिलेगा नया जीवन
नैमिषारण्य की पौराणिकता को दर्शाने के लिए पक्के ढांचे और प्रमुख मंदिरों और आश्रमों के रूट चार्ट लगाए जाएंगे. इस परियोजना के तहत पर्यावरण संरक्षण और तीर्थ स्थल की ऐतिहासिक पहचान बनाए रखने पर भी जोर दिया जा रहा है. प्रशासन का यह कदम नैमिषारण्य को न केवल आध्यात्मिक, बल्कि पर्यावरण और सुविधाओं के स्तर पर भी एक आदर्श तीर्थ स्थल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

और पढ़ें खुदाई के दौरान निकले 'बजरंगबली', हनुमान जयंती पर सुल्तानपुर में चमत्कार...देखने के लिए जुटी ग्रामीणों की भीड़

और पढ़ें अयोध्या -प्रयागराज से वाराणसी तक रेलयात्रियों को नया तोहफा, रामेश्वरम में दिखेगा अद्भुत नजारा

Read More
{}{}