trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02706667
Home >>लखनऊ

रामनवमी पर किया हुड़दंग तो खैर नहीं! अयोध्या-काशी से मथुरा तक 42 जिलों में हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर खाकी का पहरा

High Alert In UP: उत्तर प्रदेश के रामनवमी को लेकर प्रदेश सरकार 42 जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. प्रशासन का कहना है कि पर्व के दौरान किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी ताकत झोंक दी गई है. 

Advertisement
High alert in UP for Ram Navami
High alert in UP for Ram Navami
Zee Media Bureau|Updated: Apr 06, 2025, 08:17 AM IST
Share

High alert in UP for Ram Navami: रामनवमी पर्व को लेकर उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. अयोध्या, वाराणसी, मथुरा, प्रयागराज, मेरठ, कानपुर, चित्रकूट, मिर्जापुर समेत 42 जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. राज्य के सभी जिलों में रामनवमी पर निकलने वाले जुलूसों को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

प्रशासन के निर्देश पर पारंपरिक मार्गों से ही जुलूस निकालने की अनुमति दी गई है. किसी भी नए रास्ते या नई झांकी को अनुमति नहीं दी जाएगी. जुलूस के मार्गों पर ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी के जरिए निगरानी की जाएगी. साथ ही झांकियों के रास्ते में पड़ने वाले घरों पर भी नजर रखी जाएगी ताकि कोई व्यक्ति पत्थर, बोतल या अन्य उपद्रव सामग्री इकट्ठा न कर सके.

सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की विशेष निगाह है. अफवाह फैलाने या भड़काऊ सामग्री पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

अयोध्या में भव्य तैयारियां
अयोध्या में इस बार रामनवमी पर्व पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. श्रीराम जन्मोत्सव के मौके पर देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं. रामपथ पर ड्रोन से सरयू जल की फुहारें डाली जाएंगी, वहीं रामकथा पार्क में भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा.
श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, टेंट, शामियाना, पैदल चलने के लिए मैट और शेड की व्यवस्था की जा रही है. हनुमानगढ़ी मार्ग पर विशेष व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.

वाराणसी में भी अलर्ट मोड
वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट भी अलर्ट मोड पर है. वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद से ही पुलिस मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में ड्रोन से निगरानी कर रही है. हर गली और चौराहे पर पुलिस की पैनी नजर है. सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल भी सक्रिय है और अफवाह फैलाने वालों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश हैं.

श्रावस्ती में सुरक्षा चाक-चौबंद

राम नवमी के मद्देनजर श्रावस्ती में एसपी घनश्याम चौरसिया ने पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया. उन्होंने संवेदनशील स्थानों की सूची सत्यापित कर फोर्स की तैनाती के निर्देश दिए.

और पढे़ं: घूसखोरी मामले में IAS अभिषेक प्रकाश के खिलाफ जांच के लिए SIT गठित, बाराबंकी एएसपी समेत कई बड़े नाम आए सामने

राहुल गांधी ने यूपी कांग्रेस के जिलाध्यक्षों को दिए गुरुमंत्र, शेयर किया संगठन का प्लान, कहा-2027 की तैयारी में जुटें

Read More
{}{}