trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02619909
Home >>लखनऊ

सीएमओ साहब अब भूल जाइये ठाठ! डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए यूपी के सरकारी अस्पतालों में नया नियम लागू

Lucknow News: यूपी के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी दूरी करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश जारी किया है कि अब सीएमओ और डिप्टी सीएमओ को भी अस्पतालों की ओपीडी में सप्ताह में तीन दिन मरीज देखने होंगे. 

Advertisement
सीएमओ साहब अब भूल जाइये ठाठ! डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए यूपी के सरकारी अस्पतालों में नया नियम लागू
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Jan 28, 2025, 12:18 AM IST
Share

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने और डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा कदम उठाया है. अब मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ), एडिशनल सीएमओ और डिप्टी सीएमओ सप्ताह में तीन दिन दो-दो घंटे ओपीडी में मरीजों को देखेंगे. स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. रतन पाल सिंह ने इस आदेश को कड़ाई से लागू करने के निर्देश दिए हैं.  

विशेषज्ञ डॉक्टरों पर भी नया नियम लागू
महानिदेशक का कहना है कि प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए विभाग लगातार नई नियुक्तियां कर रहा है. साथ ही यह भी तय किया गया है कि सीएमओ और अन्य अधिकारी जो विशेषज्ञ डॉक्टर हैं, अपनी सेवाएं ओपीडी में देंगे. डॉ. सिंह ने बताया कि यह अधिकारी विभिन्न विधाओं के विशेषज्ञ हैं और उनकी सेवाओं का लाभ मरीजों को मिलना चाहिए.  

पहले ही जारी हो चुका है ऐसा आदेश
यह आदेश पहली बार 15 जून 2021 को जारी किया गया था. शुरुआत में अधिकारियों ने अस्पतालों में मरीजों को देखा, लेकिन पिछले एक साल से यह आदेश ठंडे बस्ते में चला गया. अब इसे फिर से लागू करने पर जोर दिया गया है.  

टाइम टेबल से होगा निर्देशों का पालन
सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने कहा कि ओपीडी के लिए समय-सारिणी बनाई जा रही है और सभी अधिकारियों से निर्देशों का पालन कराया जाएगा. 

सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को पूरा करने का यह कदम मरीजों के लिए राहतभरा साबित हो सकता है. उम्मीद है कि इस आदेश से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी देखें:   सीएम योगी का रामदेव संग योगा, शाह का महाकुंभ स्नान, हेमा मालिनी और 'राम' को देखने उमड़ी भीड़

Read More
{}{}