Pahalgam terror attack: यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने पुलिस विभाग को अलर्ट करते हुए कहा कि पहलगाम की घटना के बाद यूपी में कुछ असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ सकते हैं. यूपी में नेपाल सीमा समेत सभी जिलों में सतर्कता बढ़ा दी गई है. डीजीपी प्रशांत कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए हैं. संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस और पीएसी को तैनात किया गया है. अब तक लगभग 100 पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा गया है. सीमाओं पर चेकिंग बढ़ाई जा रही है.
डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि नेपाल बार्डर के महराजगंज, श्रावस्ती, सिद्वार्थनगर, खीरी, पीलीभीत, बहराइच, बलरामपुर में एसएसबी की मदद से चेक पोस्टों पर चौकसी रखी जाए. संवेदनशील क्षेत्रों तथा चिन्हित हॉट स्पॉट पर ड्रोन से निगरानी की जाए. धार्मिक स्थला, पूजा स्थलों पर आपत्तिजनक सामग्री चस्पा करने की हरकतों पर प्रभावी अंकुश लगाया जाए.
पाकिस्तानी नागरिकों को भेजे जाने की कार्रवाई पूरी
भारत सरकार के सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वापस पाकिस्तान भेजे जाने की कार्यवाही यूपी में पूरी हो गई है. यूपी में अभी एक पाकिस्तानी नागरिक बचा है जो 30.04.2025 को पाकिस्तान वापस चला जायेगा.
संभल में पुलिस समेत GRP,RPF अलर्ट
संभल में डीजीपी के आदेश के वाद जिले में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ,GRP , RPF अलर्ट है. जनपद के प्रमुख रेलवे स्टेशन चंदोसी में चौकसी बढ़ाई गई है. RPF.GRP ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाकर रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध यात्रियों से पूछताछ की और सामान की तलाशी ली गई , पैसेंजर के आधार कार्ड चैक किए गए. CCTV कैमरों के जरिए RPF के कंट्रोल रूम से रेलवे स्टेशन की निगरानी की जा रही है. वर्षों से आतंकियों के तार संभल से जुड़े होने के मामले के बाद से संभल कई वर्षों से खुफिया महकमे के रडार पर है. एक सप्ताह पहले भी ATS ने संभल के 2 युवकों को हिरासत में लिया था. विवादित जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई हिंसा और आतंकी इनपुट के चलते यूपी का संभल अति संवेदन शील जनपद है .
पहलगाम आतंकी हमले के बाद गोंडा में अलर्ट
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और यूपी डीजीपी ने प्रदेश भर में चेकिंग अभियान तेज चलाए जाने के सख्त निर्देश दिए हैं. देर रात गोंडा जिले में भी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए गोंडा रेलवे स्टेशन पर बड़े स्तर पर अभियान चलाया गया. जहां जीआरपी और आरपीएफ द्वारा डॉग स्क्वाड,क्यूआरटी टीम और एंटी क्राइम टीम के साथ रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफॉर्म नंबर 1, 2, 3, 4 और 5, यात्री प्रतीक्षालय 1 व 2, टिकट हॉल, पैदल पुल सहित कई संवेदनशील स्थानों पर व्यापक जांच अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों और यात्रियों के सामान की भी गहनता से जांच की गई। संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं और ज्वलनशील पदार्थों की खोजबीन की गई ताकि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि को समय रहते रोका जा सके। इस दौरान यात्रियों को भी सतर्क रहने और किसी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई। सुरक्षा बलों की मौजूदगी से यात्रियों में विश्वास बढ़ा और माहौल पूरी तरह से नियंत्रित रहा
टोल प्लाज़ा पर भी चेकिंग अभियान
National और interstate बॉर्डर के सीमा बरती जनपदों में चेकिंग अभियान और टोल प्लाज़ा पर भी चेकिंग अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए हैं. नेपाल बॉर्डर के सभी जनपदों में एसएसबी के साथ समन्वय स्थापित कर चेक पोस्ट पर निगरानी और चौकसी, संवेदनशील क्षेत्र में राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में दंगा निरोध उपकरणों के साथ अतिरिक्त पुलिस और pac बल की तैनाती के आदेश हैं. प्रदेश में कश्मीरी छात्रों. पर्यटकों तथा व्यवसाय करने वाले विक्रेताओं आदि की समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाये ताकि उनके साथ किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित ना हो पाए.
सोशल मीडिया के सभी प्लेटफ़ॉर्म पर निगरानी
होटल, धर्म शाला ,गेस्ट हाउस नये किराएदारों का पुलिस वेरिफ़िकेशन, कट्टर पंथियों ,असामाजिक तत्वों का स्थानीय थाना स्तर पर चिन्हांकन करते हुए उन पर निगरानी रखी जाए. सोशल मीडिया के सभी प्लेटफ़ॉर्म पर निगरानी रखी जाए और भड़काऊ पोस्ट करने वालों के ख़िलाफ़ कार्यवाही के निर्देश दिए हैं.