trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02851413
Home >>लखनऊ

यूपी में लखनऊ से लेकर बहराइच तक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 3 IAS और 6 PCS अधिकारियों का ट्रांसफर

UP IAS PCS Transfer List: यूपी में मंगलवार को जहां दिन कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई तो वहीं देर शाम बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. 

Advertisement
यूपी में लखनऊ से लेकर बहराइच तक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 3 IAS और 6 PCS अधिकारियों का ट्रांसफर
Zee Media Bureau|Updated: Jul 22, 2025, 11:41 PM IST
Share

Lucknow News: उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए तीन आईएएस (IAS) और छह पीसीएस (PCS) अधिकारियों के तबादले किए हैं. इन बदलावों का उद्देश्य शासन व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाना, विकास कार्यों में तेजी लाना और आगामी निकाय चुनावों की तैयारी को सुदृढ़ करना बताया गया है.

आईएएस अधिकारियों के प्रमुख तबादले

विनोद कुमार गौड़ (IAS: 2020) को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज के उप सचिव पद से हटाकर मुख्य विकास अधिकारी (CDO), फर्रूखाबाद बनाया गया है. वे जिले में विकास परियोजनाओं और प्रशासनिक कामकाज की निगरानी करेंगे.

अरविंद कुमार मिश्रा (IAS: 2018) को मुख्य विकास अधिकारी, फर्रूखाबाद से स्थानांतरित कर सूचना विभाग में अपर निदेशक नियुक्त किया गया है. वे सरकार की मीडिया रणनीति और जनसंपर्क को संभालेंगे.

डॉ. अलका वर्मा (IAS: 2016), जो अब तक प्रतीक्षारत थीं, को निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं बनाया गया है. स्वास्थ्य ढांचे को मजबूती देने के लिहाज से यह एक अहम नियुक्ति मानी जा रही है.

पीसीएस अधिकारियों के तबादले

गरिमा स्वरूप, जो अब तक बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में संयुक्त निदेशक और उप सचिव के अतिरिक्त प्रभार में थीं, को मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में विशेष कार्याधिकारी नियुक्त किया गया है। आगामी निकाय चुनावों के मद्देनजर यह जिम्मेदारी बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

गौरव रंजन श्रीवास्तव, एडीएम (वित्त एवं राजस्व), बहराइच से स्थानांतरित होकर अब उप सचिव, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज बनेंगे. 

अमित कुमार (द्वितीय), एडीएम (नगर पूर्वी), लखनऊ से स्थानांतरित होकर एडीएम (वित्त एवं राजस्व), बहराइच बनाए गए हैं.

महेंद्र पाल सिंह, एडीएम (वित्त एवं राजस्व), औरैया से स्थानांतरित होकर एडीएम (नगर पूर्वी), लखनऊ बनाए गए हैं.

अविनाश चंद्र मौर्य, उप निदेशक, मंडी परिषद लखनऊ से एडीएम (वित्त एवं राजस्व), औरैया पद पर भेजे गए हैं.

नरेंद्र सिंह, एसडीएम मुरादाबाद से स्थानांतरित होकर उप निदेशक, मंडी परिषद, लखनऊ बनाए गए हैं, जहां वे कृषि विपणन और मंडी संचालन की जिम्मेदारी संभालेंगे.

प्रशासनिक रणनीति के तहत उठाया गया कदम
सरकार का यह फेरबदल कार्यकुशलता, पारदर्शिता और प्रशासनिक जवाबदेही को बढ़ाने की मंशा से किया गया है. विशेषज्ञों का मानना है कि इन तबादलों से ज़मीनी स्तर पर विकास कार्यों और सेवा वितरण में तेजी आने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने की तैयारियां तेज, जानें यूपी में कब तक मिलेगा लाभ, कितनी बढ़ेगी सैलरी

 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

 

Read More
{}{}