trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02684421
Home >>लखनऊ

UP IPS Transfer: यूपी में 32 पुलिस अफसरों के ताबड़तोड़ तबादले, एक्शन में सीएम योगी लखनऊ-नोएडा से झांसी तक ट्रांसफर

UP IPS Transfer Today: योगी सरकार ने होली के बाद डीआईजी लेवल के अफसरों का तबादला कर दिया है. आईपीएस हेमंत कुटियाल समेत 12 अधिकारियों का ताबड़तोड़ ट्रांसफर हुआ है. यहां देखें लिस्ट 

Advertisement
up ips transfer list
up ips transfer list
Zee Media Bureau|Updated: Mar 18, 2025, 10:12 AM IST
Share

UP IPS Transfer List: यूपी में 32 पुलिस अफसरों के ताबड़तोड़ तबादले किए गए हैं एक्शन में सीएम योगी लखनऊ-नोएडा से झांसी तक ट्रांसफर किए गए हैं. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने होली के बाद 32 आईपीएस अफसरों के तबादले हुए हैं. इन अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है. आईपीएस हेमंत कटियाल को डीआईजी एसएसएफ लखनऊ बनाया गया है. वहीं, आईपीएस शालिनी को डीआईजी पीएसी मुरादाबाद बनाया गया है. सोमवार को ही प्रदेश सरकार ने प्रांतीय पुलिस सेवा के 11 अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं. प्रयागराज महाकुंभ में तैनात पुलिस उपाधीक्षकों को भी नई तैनाती दी गई है.

यहां देखें पूरी लिस्ट

आईपीएस बजरंग बली जो अभी एसपी-एएसपी स्तर पर मथुरा में तैनात थे, उन्हें अब सेनानायक 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर भेजा गया है. 
दिनेश यादव एसपी-डीएसपी 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद से सेनानायक 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद की जिम्मेदारी दी गई है.
आईपीएस अजय प्रताप को एसपी-उप सेनानायक 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली से सेनानायक 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र भेजा गया है.
आईपीएस नैपाल सिंह को एसपी-एएसपी खीरी से सेनानायक 39वीं वाहिनी पीएसी मीरजापुर के पद पर तैनाती दी गई है.
आईपीएस कमलेश बहादुर को एसपी-एएसपी यूपीपीसीएल आगरा से सेनानायक 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली के पद पर भेजा गया है.
आईपीएस राकेश कुमार सिंह को एसपी-एएसपी प्रशिक्षण विद्यालय पीटीएस जालौन से सेनानायक 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी भेजा गया है.
लाल भरत कुमार पाल को एसपी-एएसपी एएनटीएफ लखनऊ से सेनानायक 49वीं वाहिनी पीएसी गौतमबुद्ध नगर के पद पर भेजा गया है.
आईपीएस अनिल कुमार यादव को एसपी-एएसपी चंदौली के पद से पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के पद पर भेजा गया है.
आईपीएस रोहित मिश्रा को एसपी-एएसपी बुलंदशहर के पद की जगह पुलिस महानिदेशक एसपी मुख्यालय लखनऊ से संबद्ध किया गया है.

शिवराय यादव को एसपी-एएसपी प्रशिक्षण विद्यालय मेरठ से एसपी पीटीएस मेरठ की जिम्मेदारी मिली है.
एलवी एंटनी देव कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक CBCID लखनऊ से अपर पुलिस महानिदेशक नियम एवं ग्रंथ लखनऊ की पोस्टिंग दी गई है. आईपीएस अतुल शर्मा को पुलिस उप महानिरीक्षक प्रतीक्षारत से पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी अनुभाग कानपुर की जिम्मेदारी दी गई है.
आईपीएस शैलेंद्र कुमार रायव को एसपी कानून व्यवस्था के पद से एसपी लोक शिकायत मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ बनाया गया है.आईपीएस देवेंद्र कुमार को डीएसपी बरेली से एएसपी शाहजहांपुर की पोस्ट पर भेजा गया है.
आईपीएस आयुष श्रीवास्तव को डीएसपी जौनपुर से एएसपी जौनपुर बनाया गया है.
आईपीएस आलोक कुमार को सहायक पुलिस अधीक्षक झांसी की जगह सहायक पुलिस अधीक्षक संभल बनाया गया है
IPS डॉ. प्रीतिंदर सिंह को डीआईजी प्रतीक्षारत मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ से पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मध्य जोन लखनऊ भेजा.
आईपीएस अपर्णा कुमार को पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मध्य जोन लखनऊ से पुलिस महानिरीक्षक मानवाधिकार लखनऊ की पोस्टिंग मिली है.
आईपीएस अशोक कुमार को पुलिस उपायुक्त-अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्धनगर से SP क्षेत्रीय अभिसूचना गोरखपुर भेजा गया है.

डीआईजी लेवल के ट्रांसफर

आईपीएस हेमंत कुटियाल 2011 DIG SSF लखनऊ
आईपीएस शालिनी 2011 DIG PAC मुरादाबाद
आईपीएस स्वप्निल ममंगाई 2011 DIG PAC मेरठ
आईपीएस प्रदीप कुमार  2011 DIG पुलिस भर्ती बोर्ड लखनऊ
आईपीएस अरुण कुमार श्रीवास्तव 2011 DIG PAC अयोध्या
आईपीएस सूर्यकांत त्रिपाठी 2011 DIG फायर लखनऊ
आईपीएस विकास कुमार वैद्य 2011 DIG स्थापना
आईपीएस राजेश कुमार सक्सेना 2011 DIG PTC सुल्तानपुर
आईपीएस सुनीता सिंह 2011 DIG PAC लखनऊ
आईपीएस कमला प्रसाद यादव 2011 DIG भ्रष्टाचार निवारक संस्थान
आईपीएस स्वरूप सिंह 2011 DIG कार्मिक DG मुख्यालय 
आईपीएस हिरदेश कुमार 2011 DIG EOW लखनऊ

और पढ़ें

लखनऊ-गोरखपुर से आजमगढ़ तक 17 डीएसपी के ट्रांसफर, यूपी की योगी सरकार में ताबड़तोड़ तबादलों की देखें लिस्ट

Read More
{}{}