trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02785947
Home >>लखनऊ

UP News: क्या 3 लाख रुपये से कम है आपकी सालाना आय? तो यूपी सरकार कराएगी बेटियों की शादी, जानिए पूरा प्रोसेस

UP News: यूपी वालों के लिए गुड न्यूज है. योगी सरकार ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की लिमिट 2 लाख से बढ़ाकर 3 लाख कर दिया है. यानी इस योजना का फायदा सालाना तीन लाख रुपये तक की आय वाले परिवारों को भी मिलेगा. पढ़िए पूरी डिटेल...

Advertisement
UP News
UP News
Pooja Singh|Updated: Jun 04, 2025, 08:08 AM IST
Share

UP News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना पर बड़ा अपडेट है. यूपी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत अब सालाना तीन लाख रुपये तक की आय वाले परिवारों को फायदा मिलेगा. अब आय सीमा को बढ़ाकर तीन लाख रुपये वार्षिक कर दिया गया है, जिससे ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों के ज्यादा से ज्यादा परिवार इस योजना के दायरे में आ सकें. आवेदन की जांच में सामाजिक और आर्थिक आधार पर खासतौर पर अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को प्राथमिकता दी जाएगी.

योगी सरकार का तोहफा

इस योजना का फायदा पाने के लिए आय सीमा दो लाख रुपये प्रति वर्ष थी. एक बयान के मुताबिक, योगी सरकार वित्त वर्ष 2025-26 से हर जोड़े पर एक लाख रुपये खर्च कर रही है. यह धनराशि बढ़ने के बाद गोरखपुर में 27 मई को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 1200 जोड़ों का विवाह समारोह संपन्न किया गया. अब सरकार के निर्देश पर अगले सीजन को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. पात्रता मानकों और सहायता राशि में इजाफा के बाद समाज कल्याण विभाग और जिला स्तरीय अधिकारी पात्र व्यक्तियों की पहचान और सत्यापन में जुट गए हैं.

अब तक कितनी हो चुकी है शादियां?

पहले विवाह में दी जाने वाली 51 हजार रुपये की सहायता राशि बढ़ाकर अब 1 लाख रुपये की गई है. लखनऊ, प्रयागराज, मेरठ, आगरा, झांसी समेत सभी मंडलों में समाज कल्याण अधिकारियों की टीम ने वार्ड और ग्राम स्तर पर संपर्क अभियान शुरू कर दिया है. रिपोर्ट्स की माने तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने 2017 से अब तक 476207 गरीब कन्याओं की शादी संपन्न करवाई है.

किन दस्तावेजों की जरूरत?

वर-वधू का आधार कार्ड आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र ,निवास प्रमाण पत्र, फोटो, मोबाइल नंबर.

कैसे करें अप्लाई?

यूपी सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट https://cmsvy.upsdc.gov.in/index.php जाएं. यहां आवेदन करें के ऑप्शन में जाएं. पेज खुलने के बाद आवेदन के लिए यहां क्लिक करें पर जाएं. यहां मांगी गई जानकारी सावधानीपूर्वक भरकर सबमिट कर दें.

 

Read More
{}{}