Lucknow Hindi News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है. एक मां ने मां होने के सारे रिश्ते और ममता को शर्मसार कर दिया,उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर महज 5 साल की मासूम बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. हैरानी की बात ये नहीं कि उन्होंने यह खौफनाक कदम उठाया, बल्कि यह है कि हत्या के बाद 36 घंटे तक दोनों उसी कमरे में लाश के साथ रहे, पार्टी करते रहे… और दुनिया को धोखा देते रहे.
कहां का है मामला?
घटना शहर के कैसरबाग इलाके की है, जहां रहने वाली रोशनी खान ने अपने प्रेमी उदित जायसवाल के साथ मिलकर मासूम सोना की गला दबाकर हत्या कर दी. इस निर्मम हत्या के पीछे जो कहानी सामने आई, उसने पुलिस तक को सन्न कर दिया.
पति को फंसाने के लिए बेटी की ली जान
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रोशनी का अपने पति शाहरूख से पिछले दो सालों से विवाद चल रहा था. वह प्रेमी के साथ लिव-इन में रह रही थी. पुलिस को दिए बयान में रोशनी ने कबूला कि वह शाहरूख को जेल भिजवाना चाहती थी. इसी साजिश के तहत उसने रविवार रात अपनी सोती हुई बेटी सोना के पेट पर चढ़कर उसका गला दबा दिया. बेटी चीखी, उसकी नाक से खून बहा, लेकिन मां का दिल नहीं पसीजा.
हत्या के बाद दोनों आरोपी शव के सामने ही पार्टी करते रहे. कमरे से बदबू उठने लगी, शव में कीड़े पड़ गए, लेकिन आरोपियों ने पुलिस को सूचना नहीं दी. सोमवार रात करीब तीन बजे जब शाहरूख बेटी से मिलने आया और पत्नी से झगड़ा हुआ, तो उसके जाने के बाद रोशनी ने पुलिस को सूचना दी और शाहरूख पर ही हत्या का आरोप लगाया.
पुलिस को हुआ शक, सच्चाई आई सामने
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कमरे में दुर्गध फैली हुई थी और शव सड़ने लगा था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हो गया कि हत्या 36 घंटे पहले की गई थी. जब पुलिस ने रोशनी और उदित को थाने बुलाकर सख्ती से पूछताछ की, तो प्रेमी उदित टूट गया और पूरी वारदात कबूल कर ली.
डीसीपी वेस्ट विश्वजीत श्रीवास्तव के अनुसार, सभी साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि रोशनी ने 112 पर डॉयल करके इस बात की जानकारी दी थी कि मैं बाहर थी, तो मेरे पति ने बेटी की हत्या कर दी.
और पढे़ं: सर, मेरी बेटी को ढूंढिए... मां की इस पुकार से हिल गया पूरा थाना, फिर देवदूत बनकर सामने आई पुलिस