UP Police Constable Promotion 2025: यूपी पुलिस में कांस्टेबलों का होली के पहले बंपर प्रमोशन हुआ है. 3480 कांस्टेबल का हेड कांस्टेबल पद पर प्रमोशन किया गया है. यूपी पुलिस मुख्यालय की ओर से प्रमोशन का आदेश जारी किया गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल का हेड कांस्टेबल पद पर प्रमोशन ऐसे वक्त हुआ है, जब अभी राज्य में करीब 60 हजार से ज्यादा पदों पर सिपाही भर्ती परीक्षा प्रक्रिया पूरी हुई है औऱ उनका परिणाम भी आना है. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने करीब 40 हजार और पुलिस भर्ती करने के संकेत दिए हैं.
महाकुंभ के बाद सफाईकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों का सम्मान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में सफाईकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित किया. उन्होंने घोषणा की कि महाकुंभ में सेवा देने वाले सभी स्वच्छता कर्मियों को 10,000 रुपये का अतिरिक्त बोनस मिलेगा. इसके अलावा, प्रदेश के सफाई कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन अप्रैल से बढ़ाकर 16,000 रुपये किया जाएगा.सरकार ने यह भी फैसला किया है कि सभी सफाई कर्मचारियों को आयुष्मान योजना से जोड़ा जाएगा, जिससे वे 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज प्राप्त कर सकेंगे.
महाकुंभ में ड्यूटी देने वाले 75,000 पुलिसकर्मियों और अन्य सुरक्षाकर्मियों को ‘महाकुंभ सेवा मेडल’ और 10,000 रुपये का विशेष बोनस दिया जाएगा. साथ ही, उन्हें चरणबद्ध तरीके से एक-एक हफ्ते की छुट्टी भी दी जाएगी.
बस चालकों और नाविकों के लिए विशेष इनाम
यूपी रोडवेज के बस चालकों को भी महाकुंभ में उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए 10,000 रुपये का अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने उनकी मेहनत की सराहना करते हुए बताया कि रोडवेज ने इस दौरान 3.75 करोड़ यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया.
इसके अलावा, सरकार ने नाविकों के लिए भी विशेष सहायता की घोषणा की है. अब नाविकों का पंजीकरण किया जाएगा और उन्हें आर्थिक मदद दी जाएगी ताकि वे नाव खरीद सकें. इसके साथ ही, उन्हें 5 लाख रुपये तक का बीमा कवर भी मिलेगा, जिससे उनकी सुरक्षा और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा.