trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02684297
Home >>लखनऊ

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में टॉपर्स लिस्‍ट जारी, महोबा के योगेंद्र सिंह और बुलंदशहर की वंदना ने मारी बाजी

UP Police Topper List 2025: पिछले दिनों यूपी पुलिस कांस्‍टेबल परीक्षा की कटऑफ जारी कर दिया गया था. अब उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्‍नति बोर्ड ने टॉपरों की लिस्‍ट जारी कर दी है.  

Advertisement
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Amitesh Pandey |Updated: Mar 18, 2025, 10:57 AM IST
Share

UP Police Constable Toppers List 2025: यूपी पुलिस कांस्‍टेबल का रिजल्‍ट जारी हो चुका है. अब उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्‍नति बोर्ड ने सफल उम्‍मीदवारों में शामिल महिला और पुरुष अभ्‍यर्थियों की टॉप फाइव की सूची जारी कर दी है. महोबा के योगेंद्र सिंह ने पुरुष वर्ग में टॉप किया है. तो वहीं बुलंदशहर की वंदना रानी ने महिला वर्ग में प्रथम स्‍थान हासिल किया है. 

उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्‍नति बोर्ड की ओर से जारी टॉपर की लिस्‍ट के मुताबिक, बुलंदशहर की ही रहने वाली दीपांशी शर्मा महिला वर्ग में दूसरे नंबर पर हैं. सुलतानपुर के अब्दुल्ला अली पुरुष वर्ग में दूसरे स्‍थान पर,  वाराणसी के मनीष त्रिपाठी तीसरे, मेरठ के अरविंद सिंह गिल चौथे और गोरखपुर के मिथिलेश भट्ट पांचवें स्‍थान पर रहे हैं. इसी तरह सफल महिला अभ्यर्थियों में आगरा की मोनिका बघेल तीसरे, कानपुर देहात की दीपाली देवी चौथे और महोबा की पूजा पांचवें स्‍थान पर रहीं. 

उत्तर प्रदेश भर्ती बोर्ड ने अंतिम परीक्षा परिणाम जारी करने के साथ ही साफ कर दिया है कि कोई प्रतीक्षा सूची नहीं जारी की जा रही है. इसके अलावा मेडिकल टेस्‍ट में जितने अभ्‍यर्थी असफल होते हैं तो उनकी जगह पर दूसरे को नहीं बुलाया जाएगा, बल्कि उन रिक्‍त पदों को अगली भर्ती में जोड़ा जाएगा. बोर्ड के मुताबिक, अब कोई भी प्रतीक्षा सूची नहीं आएगी. बता दें कि यूपी पुलिस कांस्‍टेबल के 60244 पदों के लिए अगस्‍त महीने में पांच दिनों तक लिख‍ित परीक्षा कराई गई थी. 

गौरतलब है कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में अंतिम परिणाम के बाद अब शैक्षिक योग्यता, चिकित्सा और अन्य प्रमाणपत्रों की जांच वेरिफिकेशन की प्रक्रिया चल रही है. इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग शुरू की जाएगी, जो करीब 9 महीने तक चल सकती है. कानपुर-उन्नाव से लेकर कई जगहों पर ट्रेनिंग सेंटर बने हुए हैं. अभ्यर्थियों को एक दो महीने के भीतर इसको लेकर सूचना दे दी जाएगी.

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस के चयनित सिपाहियों की ट्रेनिंग कहां और कब से, जानें कितने महीने की ट्रेनिंग के बाद सरकारी नौकरी

यह भी पढ़ें  यूपी पुलिस कांस्टेबल की कितनी सैलरी, वर्दी समेत 8 तरह के भत्ते, 60 हजार युवा जल्द बनेंगे सिपाही

Read More
{}{}