Lucknow: बुधवार को यूपी में हुए बड़े प्रशासनिक फेरबदल के बाद गुरुवार देर शाम पुलिस विभाग के 5 बड़े अफसरों का तबादला कर दिया गया है. इस लिस्ट में 3 IPS और 2 PPS अधिकारी शामिल हैं.
इस फेरबदल को प्रशासनिक गति और बेहतर प्रबंधन की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
2009 बैच के आईपीएस रोहन पी. कनय को पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG), प्रतीक्षारत, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ में तैनात किया गया है. इससे पहले वे पीटीएस गोरखपुर में पुलिस उपमहानिरीक्षक व प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत थे.
वहीं 2010 बैच की आईपीएस अधिकारी पूनम को मेरठ के पीटीएस में DIG/प्रधानाचार्या के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है. वे इससे पहले आगरा में पीएसी अनुभाग में DIG के पद पर तैनात थीं. इसी बैच के आईपीएस सतेन्द्र कुमार को भी लखनऊ मुख्यालय में प्रतीक्षारत DIG के तौर पर भेजा गया है. वह मेरठ पीटीएस में DIG पद पर कार्यरत थे.
2 पीपीएस अधिकारियों का तबादला
पीपीएस अधिकारियों में अनिल कुमार को पीटीएस गोरखपुर में प्रभारी प्रधानाचार्य बनाया गया है, जबकि निहारिका शर्मा को कानपुर नगर के केंद्रीय रिजर्व स्टोर से स्थानांतरित कर गोरखपुर की 26वीं वाहिनी पीएसी में प्रभारी सेनानायक के रूप में तैनाती दी गई है.
सरकार ने इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।
इससे पहले, मंगलवार को ही राज्य सरकार ने तीन IAS और 6 PCS अधिकारियों के तबादले किए थे, जिससे प्रशासनिक हलचलों का दौर और तेज हो गया है.
ये भी पढ़ें: यूपी में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 3 IAS और 6 PCS अधिकारियों का ट्रांसफर
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !