UP News: लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ बिल पास होने के बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज पर यूपी में अलर्ट रहेगा. संवेदनशील इलाकों में पुलिस और आरएएफ के जवान तैनात रहेंगे. गुरुवार को भी पुलिस शहर में अलर्ट रही. पुलिस-प्रशासन ने मुस्लिम बाहुल इलाके में फ्लैग मार्च लोगों से शांति की अपील की. खुफिया विभाग पल-पल की अपडेट ले रहा है. सभी जगहों पर खुफिया विभाग निगरानी कर रहा है. संभल, रामपुर, फिरोजाबाद, लखनऊ समेत पूरे यूपी में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता है. राजधानी लखनऊ को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. मस्जिदों में नमाज के लिए भीड़ उमड़ेगी. इस दौरान यहां वक्फ बिल को लेकर किसी तरह की तनाव की स्थिति से बचने के लिए योगी आदित्यनाथ ने पहले से ही तैयारी कर ली.
माहौल खराब करन पर कार्रवाई
शासन का कहना हैकि अगर कोई माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है. बुधवार-गुरुवार को भी संवेदनशील जगहों पर भी पुलिस मार्च किया गया. सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी की जा रही है. सर्विलांस की टीमें और साइबर सेल को भी लगाया गया है. जो इलाके मिश्रित हैं उन पर खास नजर रखी जा रही है.
मेरठ, शामली,बलरामपुर, संभल, लखीमपुर में अलर्ट
मेरठ में शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर शांति व्यवस्था रखने के लए जिले को चार जोन में बांटा गया है और 32 सेक्टरों में विभाजित किया गया है. इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि किसी तरह का जुलूस न निकले.मुस्लिम मौलानओं ने भी संगठनों को किसी तरह का प्रदर्शन न करने की अपील की है. लखीमपुर में वक्फ संशोधन बिल के लोकसभा में पास होने के बाद आज पहली जुमे की नमाज अदा की जाएगी. पुलिस और प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मस्जिदों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है. यूपी के शामली में भी वक्फ संशोधन बिल संसद में पास होने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है. शुक्रवार को जुमे की नमाज के लिए सभी सीओ और थानेदारों को अलर्ट किया गया. सुरक्षा के मद्देनजर जिले को चार जोन और 15 सेक्टर में बांटा गया है.बलरामपुर में वक्फ संशोधन विधेयक के बाद पड़ने वाली जुमे की पहली नमाज को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए हैं. जुमे की नमाज को लेकर 806 मस्जिदों में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. संभल में सुरक्षा पुख्ता है. प्रशासन ने पूरी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया है.
लखनऊ में अलर्ट
लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पास होने के बाद लखनऊ में बड़ी संख्या में संवेदनशील स्थलों पर अर्धसैनिक बल और पुलिस तैनात है. शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा के विशेष बंदोबस्त किए गए हैं. नमाज के दौरान ड्रोन से निगरानी की जा रही है. नमाज को लेकर टीले वाली मस्जिद, बड़ा इमामबाड़ा, ऐशबाग ईदगाह, बिल्लौचपुरा, मदेयगंज मसालची टोला, बुलाकी अड्डा स्थित मस्जिद समेत 61 हाट स्पाट पर पुलिस विशेष सावधानी बरती जाएगी. आने जाने वालों पर भी पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. ऐसी आशंका है कि नमाज के बाद कुछ स्थानों पर वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर विरोध प्रदर्शन हो सकता है। इसलिए सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट कर दिया गया है.