UP Police Bharti: उत्तर प्रदेश पुलिस को 60244 कांस्टेबल और मिलने जा रहे हैं. इनकी तैनाती को लेकर लखनऊ में तैयारी भी शुरू हो गई है. 15 जून को लखनऊ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 60,244 चयनित सिपाहियों को नियुक्ति पत्र देंगे. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. नियुक्ति पत्र वितरण के लिए डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में भव्य कार्यक्रम की तैयारी चल रही है.
15 जून को बांटे जाएंगे नियुक्ति पत्र
बताया गया कि आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह की तैयारी बड़े पैमाने पर की जा रही है. इस दौरान सुरक्षा प्रबंधों के साथ यातायात प्रबंधन पर खास जोर दिया जाएगा. 15 जून को आयोजन के दिन आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर अन्य कोई भारी वाहन लखनऊ की ओर नहीं आने दिया जाएगा. यातायात निदेशालय ने लखनऊ समेत 10 जिलों में डायवर्जन लागू किए जाने का निर्देश भी दिया है. डायवर्जन के स्थल पर सीओ अथवा इंस्पेक्टर प्रभारी के रूप में तैनात रहेंगे.
इन जिलों में डायवर्जन किया जाएगा
बताया गया कि इस कार्यक्रम को देखते हुए राजधानी लखनऊ के अलावा कानपुर नगर, रायबरेली, सुलतानपुर, फतेहपुर, सीतापुर, महोबा, उन्नाव, अमेठी, बस्ती और जालौन में यातायात डायवर्जन लागू किया जाएगा. इन जिलों से लखनऊ की ओर आने वाले भारी वाहन दूसरे वैकल्पिक मार्गपर डायवर्ट किए जाएंगे. ताकि लखनऊ और आसपास के जिलों में यातायात का दबाव कम रहे.
हर जिले से बसों से लखनऊ पहुंचे चयनित अभ्यर्थी
बता दें कि वेस्ट यूपी और दिल्ली-हरियाणा से 10 हजार 304 अभ्यर्थियों को 238 बसों में लखनऊ ले जाने के लिए कवायद की गई है. हर जिले में बसों की व्यवस्था कराई जा रही है. पुलिस सुरक्षा में ये बसें जाएंगी और हर जिले से एक राजपत्रित अधिकारी भी साथ जाएगा.
यह भी पढ़ें : UP Agniveer Reservation: पूर्व अग्निवीरों को बड़ा तोहफा, यूपी पुलिस में सीधी भर्ती, मिलेगा 20% आरक्षण