trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02769438
Home >>लखनऊ

यूपी पुलिस रेडियो ऑपरेटर परीक्षा को लेकर बड़ी जानकारी, गोरखपुर की जगह इस शहर में होगा फिजिकल टेस्ट

UP Police Recruitment News: उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो संवर्ग में प्रधान परिचालक/प्रधान परिचालक (यांत्रिक) के पदों पर भर्ती के लिए गोरखपुर में 20 से 24 मई तक (21 मई को छोड़कर) होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा भारी वर्षा के कारण निरस्त कर दी गई है... 

Advertisement
यूपी पुलिस रेडियो ऑपरेटर परीक्षा को लेकर बड़ी जानकारी, गोरखपुर की जगह इस शहर में होगा फिजिकल टेस्ट
Zee Media Bureau|Updated: May 23, 2025, 12:04 AM IST
Share

Lucknow News: उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो संवर्ग में प्रधान परिचालक एवं प्रधान परिचालक (यांत्रिक) पदों पर भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा अब गोरखपुर में नहीं कराई जाएगा. परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है.  अब यह परीक्षा लखनऊ में कराई जाएगी. पहले यह परीक्षा 26वीं वाहिनी पीएसी, गोरखपुर में 20 से 24 मई तक आयोजित की जा रही थी, लेकिन भारी बारिश और खराब मौसम के चलते इसे बीच में ही स्थगित करना पड़ा.

खरब मौसम के चलते लिया निर्णय
मौसम विभाग द्वारा गोरखपुर में आगामी दिनों तक खराब मौसम की चेतावनी के मद्देनज़र, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने परीक्षा स्थल बदलने का निर्णय लिया है. अब यह परीक्षा लखनऊ स्थित 35वीं वाहिनी पीएसी परिसर में आयोजित की जाएगी.

क्या होंगी नई तिथियां
नई तिथियों के अनुसार, गोरखपुर में 20 मई को प्रस्तावित परीक्षा अब 25 मई को, 22 मई की परीक्षा 26 मई को और 23 मई की परीक्षा 27 मई को लखनऊ में आयोजित की जाएगी. 28 मई को रिजर्व तिथि के रूप में रखा गया है, ताकि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में परीक्षा संपन्न कराई जा सके.

परीक्षार्थियों को पुराने प्रवेश पत्र के साथ ही लखनऊ में नई निर्धारित तिथि पर उपस्थित होना होगा. बोर्ड ने अभ्यर्थियों को समय पर परीक्षा स्थल पर पहुंचने और निर्देशों का पालन करने की अपील की है.

इस बदलाव से हजारों अभ्यर्थियों को राहत मिली है, जिन्हें मौसम के चलते परीक्षा रद्द होने की चिंता सताने लगी थी.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान का एक और जासूस वाराणसी से गिरफ्तार, व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करता था आतंकियों के मैसेज, 600 पाकिस्तानियों से जुड़े तार

ये भी पढ़ें: लखनऊ में बच्चों से भीख मंगवाने वालों की खैर नहीं, AI कैमरों से होगी निगरानी, पकड़े गए तो...

 

 

Read More
{}{}