trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02680581
Home >>लखनऊ

यूपी में राशन कार्ड धारकों को बड़ी राहत, योगी सरकार ने EKYC के लिए दो महीने की मोहलत दी

Ration Card E-Kyc: सरकार ने राशन कार्ड धारकों को होली पर बड़ा तोहफा दे दिया है. राशन कार्ड ई केवाईसी की लास्‍ट तारीख एक बार फ‍िर से बढ़ा दी गई है.   

Advertisement
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Amitesh Pandey |Updated: Mar 14, 2025, 11:07 AM IST
Share

Ration Card EKYC: यूपी में राशन कार्ड धारकों को सीएम योगी ने बड़ी राहत दी है. राशन कार्ड ई केवाईसी की तिथि एक बार फ‍िर से बढ़ा दी गई है. यूपी सरकार ने दो महीनों की मोहलत और दे दी है. कार्ड धारकों को परिवार के सभी सदस्‍यों का ई-केवाईसी (E-KYC) करना अनिवार्य है. 

दो महीने की मोहलत दी
दरअसल, गरीब वर्ग के लोगों को सरकार फ्री राशन की सुविधा दे रही है. सरकार द्वारा मुफ्त में राशन मिलता रहा है. इसके बाद शासन के निर्देश के बाद राशन कार्ड धारकों को लाभ लेने के लिए कार्ड पर एक-एक लाभार्थी का ई-केवाईसी कराने को कहा था. 28 फरवरी आखिरी समय सीमा रखी गई थी. यूपी के अधिकांश जिलों में राशन कार्ड धारकों द्वारा ई-केवाईसी न करने पर अब शासन की ओर से डेट बढ़ा दी है. 

31 मई तक करा लें ई केवाईसी 
राशन कार्ड धारकों को अब 31 मई तक समय दिया गया है. शासन की ओर से कार्डधारकों की हर यूनिट की केवाईसी सौ फीसदी तक करने के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं. पूर्ति विभाग की ओर से गड़बड़ियों को रोकने के लिए राशन कार्डो में दर्ज हर यूनिट व सदस्यों की केवाईसी कराना जरूरी है. ज्‍यादातर जिलों में अभी केवाईसी नहीं हो पाई है. ऐसे में सरकार ने अब 31 मई तक ई केवाईसी कराने का अंतिम मौका दिया है. 

 

 

 

Read More
{}{}