Lucknow News: रक्षाबंधन के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. यूपी सरकार ने महिलाओं के लिए तीन दिन के लिए यूपी रोडवेज की बसों में सफर करना फ्री कर दिया है. ताकि सभी महिलाएं अपने भाइयों को राखी बांधने जा सके और इस त्योहार को खुशी-खुशी मना सकें. यूपी की महिलाएं ने आज से सहयात्री संग परिवहन निगम और नगरीय बस सेवा में फ्री सफर करना शुरू कर दिया है. रोडवेज की सभी श्रेणियों की बसों में निश्शुल्क यात्रा की सुविधा रहेगी.
महिलाओं को राखी का तोहफा, तीन दिन फ्री बस सेवा
बता दें कि 8 अगस्त की सुबह 6 बजे से 10 अगस्त की रात 12 बजे तक माताएं और बहनें फ्री बस सेवा का लाभ उठा सकती हैं. इतना ही नहीं इस दौरान जाम की समस्या से निपटने के लिए भी फैसले लिए गए हैं. ये सहूलियत एसी और नॉन एसी दोनों बसों के लिए है.
रक्षा बंधन के अवसर पर आगामी 8 अगस्त की सुबह 6 बजे से 10 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक UPSRTC की बसों व नगरीय बस सेवा की बसों में माताओं-बहनों हेतु निःशुल्क यात्रा की व्यवस्था रहेगी।
नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में बसें चलाई जाएं। नगरीय क्षेत्रों में कहीं भी जाम की…
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) August 3, 2025
जाम की स्थिति से निपटने के निर्देश
सीएम योगी ने बैठक में कहा कि 8 अगस्त की सुबह 6 बजे से 10 अगस्त की रात 12 बजे तक यूपीएसआरटीसी (UPSRTC) व नगरीय बस सेवा की बसों में माताओं-बहनों को निःशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. जानकारी के अनुसार, रक्षाबंधन के अवसर पर नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में बसें पर्याप्त संख्या में चलाई जाएंगी. जाम की स्थिति से बचने के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में पुलिस की तैनाती की गई है. इसके साथ ही पुलिस को सतर्क रहने के लिए निर्देश दिए गए हैं. महिलाओं की सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है.