trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02715990
Home >>लखनऊ

दो-तीन नहीं शातिर दुल्‍हन के 13 दूल्‍हे, सुहागरात से पहले लड़कों के अरमानों में पानी फेर हो जाती रफूचक्‍कर

Hardoi News: यूपी पुलिस ने लुटेरे दुल्‍हन गैंग का भंडाफोड़ किया है. युवती पहले भोले भाले लड़को अपने जाल में फंसाती थी फ‍िर फोन पर बातचीत करती. शादी का झांसा देकर लाखों लूट ले जाती थी. 

Advertisement
सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर
Zee Media Bureau|Updated: Apr 13, 2025, 08:48 PM IST
Share

Hardoi News: यूपी के हरदोई में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां लुटेरी दुल्‍हन ने 13 शादियां कर कई लोगों को ठगी का शिकार बनी चुकी है. लुटेरी दुल्‍हन पहले ऐसे आदमी को ढूंढती थी जिनकी शादी नहीं हो पाती थी. इसके बाद उनसे शादी करती थी. फ‍िर रात में परिजनों और दूल्हे को नशीला पदार्थ खिलाकर रुपये और जेवर लेकर फरार हो जाती थी. लूटकांड का खुलासा तब हुआ जब युवक कोर्ट मैरिज करने के लिए पहुंचा. यहां शादी के दस्तावेज तैयार कराकर दुल्हन को ज्वेलरी पहनाकर नगदी दी गई. इसके बाद कुछ ही देर में दुल्हन नगदी और जेवर लेकर फरार हो गई थी. पुलिस ने लुटेरी दुल्‍हन और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

यह है पूरा मामला 
लुटेरी दुल्हन की कहानी अभी तक आपने फिल्मों में देखी होगी या फिर अखबारों में पढ़ी होगी. कुछ ऐसा ही वाक्या हरदोई जिले में सांडी थाना क्षेत्र के नवाबगंज निवासी नीरज गुप्ता के साथ असल जिंदगी में हुआ. दरअसल, नीरज गुप्ता अविवाहित हैं और उनके घर वाले उनकी शादी के लिए परेशान थे. इसी का फायदा उठाकर लुटेरों के गिरोह ने उनके परिवार को झांसे में लिया और एक लड़की को दिखाया फिर उसके साथ उसकी शादी की बात तय कर दी. 

ऐसे बनाने थे निशाना 
नीरज गुप्ता के मुताबिक, पड़ोस के गांव बेहटी चिरागपुर के रहने वाले एक बाबा प्रमोद से उनकी पहले की जान पहचान थी. बाबा प्रमोद ने कथित तौर पर शाहाबाद क्षेत्र की रहने वाली एक युवती से उनकी शादी कराने का आश्वासन दिया. लड़की की फोटो दिखाई गई तो नीरज गुप्ता को लड़की पसंद आ गई. इसके बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी. करीब एक माह तक दोनों के बीच मोबाइल फोन के जरिए बातचीत चलती रही और फिर विगत 20 जनवरी 2025 के दिन परिवार वालों ने कोर्ट मैरिज मुकर्रर कर दी. 

कोर्ट मैरिज से पहले गहने लेकर रफूचक्‍कर 
शादी के लिए कोर्ट परिसर में दूल्हा और दुल्हन दोनों पक्ष के लोग जाने के लिए तैयार हुए. यहां शादी से पहले नीरज गुप्ता करीब साढ़े 3 लाख की ज्वेलरी एक मंदिर में दुल्हन को पहनाकर कोर्ट मैरिज के लिए कोर्ट लेकर आए. इस दौरान कोर्ट में शादी करने से पूर्व ही दुल्हन चकमा देकर बाबा प्रमोद और अपने साथियों के साथ रफूचक्कर हो गई. काफी देर तक नीरज और उनका परिवार इंतजार करता रहा लेकिन दुल्हन वापस नहीं लौटी. इसके बाद नीरज को खुद के साथ ठगी होने का एहसास हुआ तो पीड़ित परिवार ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी थी. 

पांच मार्च को भी शादी के बाद फरार हो गई थी लुटेरी दुल्‍हन
इसी तरह की घटना 5 मार्च 2025 को हरपालपुर थाना क्षेत्र के रमपुरा प्रतिपालपुर निवासी राकेश कुमार पुत्र कृष्ण चंद्र के साथ हुई थी. यहां पर राकेश कुमार पूजा के साथ लिव-इन में रहता था और वह पूजा को अपने घर लाया और रात में पूजा ने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर चोरी कर फरार हो गई. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. 

पुलिस ने गैंग के सदस्‍यों को किया गिरफ्तार 
पुलिस के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर नामजद अभियुक्त पूजा उर्फ सोनम पुत्री रामवीर उर्फ गुड्डू निवासी निसौली डामर थाना लोनार, आशा उर्फ गुड्डी पत्नी स्वर्गीय अरविंद कुमार निवासी सिमोर थाना पिहानी, सुनीता पत्नी राकेश कुमार निवासी चिंतालपुर मजरा काशीपुर कोतवाली शहर को दो जोड़ी पायल, एक जोड़ी कान के कुंडल, एक नाक की नथ व 2750 रुपये नगदी सहित गिरफ्तार किया है. 

13 शादियां करने कर नकदी-जेवर लेकर फरार 
पूछताछ में उनके द्वारा इसी प्रकार से विभिन्न जनपदों में लगभग 13 शादियां कर घरों से नगदी व आभूषण लेकर फरार हो जाने की बात कबूल की है. इनमें प्रमोद रिश्ता ढूंढने का काम करता था, जबकि अनीता को पूजा की मां और आशा को पूजा की मौसी बनाकर रिश्ता तय कर दिया जाता था. सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि एक व्यक्ति की शादी तय हो गई और रजिस्ट्री दफ्तर से कुछ व्यक्ति जेवर और नगदी लेकर फरार हो गए. जांच के लिए कई टीमें लगाई गई थीं. इसी क्रम में पुलिस ने गैंग का खुलासा किया है. 

यह भी पढ़ें : अगर पीछा किया तो घर वीरान कर दूंगा... सास को लेकर फरार दामाद की धमकी से कांपा ससुराल, उड़े पति के होश

यह भी पढ़ें : मंडप सजा, दुल्हन सजी...ना आया सपनों का राजकुमार, बैंड-बाजा रह गया यूं ही, फिर थाने में पहुंचा मामला

Read More
{}{}