trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02679101
Home >>लखनऊ

यूपी में होली पर स्कूलों में कितने दिन छुट्टी? 13 या 14 मार्च, कितने दिनों का अवकाश

School Holidays on Holi: उत्तर प्रदेश में होली को लेकर स्कूलों की लंबी छुट्टी रहेगी. उत्तर प्रदेश में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में होली के अवसर पर 13 से 15 मार्च तक अवकाश घोषित किया गया है. 16 को रविवार है इसलिए स्कूल अब 17 मार्च को ही खुलेंगे. 

Advertisement
यूपी में होली पर स्कूलों में कितने दिन छुट्टी? 13 या 14 मार्च, कितने दिनों का अवकाश
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Mar 12, 2025, 09:11 PM IST
Share

School Holidays on Holi in UP: उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन आने वाले प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में होली के अवसर पर 13 से 15 मार्च तक अवकाश घोषित किया गया है. इसके साथ ही 16 मार्च को रविवार होने के कारण विद्यार्थियों और शिक्षकों को लगातार चार दिनों की छुट्टी मिलेगी. सभी स्कूल 17 मार्च, सोमवार को ही खुलेंगे. 

होली की छुट्टियों की पूरी जानकारी
बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी आदेश के अनुसार 13 मार्च को छोटी होली, 14 मार्च को रंग (बड़ी होली), 15 मार्च को अतिरिक्त अवकाश और 16 मार्च को रविवार का अवकाश रहेगा. इस तरह से होली पर कुल 4 दिन तक स्कूल बंद रहेंगे.

क्यों बढ़ाई गई होली की छुट्टी  
पहले होली की केवल दो दिन की छुट्टी तय थी, लेकिन विधान परिषद सदस्य बाबू लाल तिवारी के अनुरोध पर इसे तीन दिन तक बढ़ा दिया गया. यूपी बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने इस संबंध में पत्र जारी किया है 

छात्रों को मिलेगा त्योहार मनाने का भरपूर समय
लगातार चार दिन तक स्कूल बंद रहने से छात्रों को अपने परिवार के साथ होली का पर्व हर्षोल्लास से मनाने का पूरा अवसर मिलेगा. शिक्षकों को भी इस अवकाश का लाभ मिलेगा, जिससे वे नए उत्साह के साथ 17 मार्च से दोबारा शिक्षण कार्य में लग सकेंगे.  

छुट्टियों के बाद फिर शुरू होंगी कक्षाएं 
होली के बाद 17 मार्च से स्कूल अपने निर्धारित समय पर खुलेंगे.  इस दौरान विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई के साथ त्योहार का आनंद उठाने का भी पूरा मौका मिलेगा. सरकार के इस फैसले से विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों में खुशी का माहौल है. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें :  बेफिक्र होकर खेलो होली, स्किन और नाखूनों का रंग मिनटों में होगा साफ, आजमाएं ये 9 घरेलू उपाय

Read More
{}{}