trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02604523
Home >>लखनऊ

यूपी में मिल्कीपुर चुनाव के बीच बड़ा फैसला, कहार जाति को OBC लिस्ट में शामिल किया

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव से पहले उप्र. पिछणा वर्ग राज्य आयोग ने बड़ा फैसला लिया है. आयोग ने बृहस्पतिवार को हुई बैठक में कहार जाति को पिछड़े वर्ग में शामिल किया है. 

Advertisement
यूपी में मिल्कीपुर चुनाव के बीच बड़ा फैसला, कहार जाति को OBC लिस्ट में शामिल किया
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Jan 16, 2025, 11:57 PM IST
Share

Lucknow News: गुरुवार को उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग की बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें कहार जाति को ओबीसी लिस्ट में शामिल करने का भी फैसला लिया गया. सहमति बनी कि कहार जाति को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की सूची से बाहर करने का कोई औचित्य नहीं है. इसे सूची में यथावत बनाए रखने का निर्णय लिया गया.  

अन्य जातियों पर क्या फैसला
इसके अलावा विमुक्त और घुमंतू जनजातियों को ओबीसी सूची में शामिल करने पर विचार किया गया. इन समुदायों के समावेश के लिए विस्तृत जानकारी जुटाने और आगामी कदम उठाने का निर्णय लिया गया. बैठक में तेल घानी व्यवसाय से जुड़े लोगों के विकास और उनके हितों की रक्षा के लिए राज्य तेल घानी बोर्ड के गठन का प्रस्ताव भी रखा गया. आयोग ने इस पर आगे की कार्रवाई के लिए अधिक जानकारी जुटाने का निर्देश दियाय.  

नॉन-क्रीमीलेयर प्रमाण पत्र से जुड़ी समस्याओं पर भी चर्चा हुई. पाया गया कि प्रमाण पत्र के वर्तमान प्रारूप में बदलाव की आवश्यकता है. इसे सरल और प्रभावी बनाने के लिए एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी.  

इस बैठक का उद्देश्य ओबीसी समुदायों के उत्थान और उनके अधिकारों की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर प्रभावी निर्णय लेना था. बैठक की अध्यक्षता आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने की, जिसमें उपाध्यक्ष सोहन लाल श्रीमाली, सदस्य सूर्य प्रकाश पाल और अन्य सदस्यगण शामिल हुए.  

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें :  यूपी में 8 लाख कर्मचारियों को भी मिलेगा 8वें वेतनमान का लाभ? सातवां पे-स्केल से बंपर बढ़ी थी सैलरी

 

 

Read More
{}{}