trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02588147
Home >>लखनऊ

UP Weather: यूपी का फुरसतगंज बना शिमला, सहारनपुर-शामली समेत इन जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश

Cold Wave Alert UP :  यूपी में फिर मौसम यूटर्न लेने वाला है. कोहरा और शीतलहर के बीच रविवार से फिर यूपी में बारिश का सिलसिला शुरू होगा. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार रविवार और सोमवार को पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.

Advertisement
up weather update
up weather update
Preeti Chauhan|Updated: Jan 05, 2025, 06:37 AM IST
Share

UP Weather Alert: पूरा उत्तर प्रदेश  कड़ाके की ठंड के आगोश में हैं.  शीतलहर, कोहरा, बर्फबारी और बारिश के कॉकटेल से प्रदेश कराह रहा है. रविवार को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का यह भी अनुमान है कि 3 दिनों बाद यूपी के तापमान में फिर से गिरावट होगी और हाड़ कंपाने वाली ठंड पूरे यूपी में कहर बरपाएगी. इसके साथ ही प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है. इस अवधि में कोहरा दिख सकता है.  प्रदेश की जनता को इस समय दिन और रात के समय कड़कड़ाती ठंड का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में प्रदेश में और ठंड बढ़ने की संभावना है.  

कैसा रहा था शनिवार
शनिवार को समूचे प्रदेश में घने कोहरे और पछुआ हवाओं संग हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ी.  कोहरे की मोटी परत की वजह से शनिवार को सुबह लखनऊ, कानपुर, आगरा आदि जगहों पर दृश्यता शून्य तक सिमट गई.

आज 5 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार 5 जनवरी को यूपी के कुछ जिलों में मध्यम से बहुत घना कोहरा दिखाई देगा. पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर शीत दिवस रहने की संभावन हैं. देर रात या सुबह के समय यह कोहरा यूपी के पूर्वी और पश्चिमी जिलों में ज्यादा नजर आ सकता है. यूपी में कई जगहों पर बारिश हो सकती है. अनुमान है कि 6 जनवरी को सहारनपुर, मुजफ्फरनगर सहित आस पास के कुछ जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है.

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक 6 और 7 जनवरी को भी मौसम साफ रहने के साथ ही प्रदेश में कहीं-कहीं पर मध्यम और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.  

यूपी में बारिश का अलर्ट
रविवार को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. अनुमान है कि सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली में रविवार को बूंदाबांदी होगी. वहीं, सोमवार 6 जनवरी को 12 से ज्यादा जिलों में बूंदाबांदी सकती है. इसके अलावा कुछ जगहों पर मध्यम से हल्का कोहरा भी दिन और रात के समय दिखाई दे सकता है.   प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बारिश होती है तो आने वाले दिनों में और कड़ाके की सर्दी पड़ेगी. 

यहां छाया रह सकता है घना कोहरा 
प्रयागराज, फतेहपुर,बांदा, चित्रकूट, कौशांबी,  प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, देवरिया, गोरखपुर, एसके नगर, बस्ती,चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर,  गोंडा, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, गौतम बुद्ध नगर,  बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड,  बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, एटा, आगरा, फिरोजाबाद,हाथरस, कासगंज,  मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, संभल, बदायूं, जालौन, महोबा, हमीरपुर, झांसी और आसपास के इलाकों में.

यूपी में कोहरे के कारण विजिबिलिटी घटी
यूपी के सभी जिलों में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. विजिबिलिटी भी काफी कम है.  कई जगहों पर विजिबिलिटी घटकर 50-100 मीटर रह गई है.  यूपी में अति घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी कर दी गई थी. शीतलहर घरों में दुबकने को मजबूर कर रही है. 

फुरसतगंज में सबसे ज्यादा ठंड
लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की तरह से दी गई जानकारी के मुताबिक शनिवार को यूपी का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. शनिवार को फुरसतगंज में सबसे ज्यादा ठंड रहा. यहां न्यूनतम तापमान लुढ़कर 6.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.

शनिवार का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस झांसी में रिकार्ड किया गया. पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस फुरसतगंज में रिकार्ड किया गया.

Cold Wave ALert: कानपुर में कुल्लू-मनाली जैसी ठंड, गलन-ठिठुरन और घने कोहरे के बीच यूपी में होगी बारिश

Read More
{}{}