trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02638528
Home >>लखनऊ

UP Weather Update: यूपी में मौसम की पलटी करेगी बेचैन, सबसे पहले इन जिलों में होगी सर्दी की विदाई, फागुन में पड़ेगी भीषण गर्मी

UP Weather Today: यूपी की राजधानी लखनऊ समेत कई जगहों पर गर्मी का अहसास होने लगा है.गर्मी का सबसे ज्यादा असर दोपहर के समय महसूस हो रहा है.  हालांकि, रात होते ही मौसम अचानक से बदल रहा है. फिर भी प्रदेश में इस समय भीषण ठंड का अहसास नहीं है. हाल ही में तेज हवा चलने से थोड़ी ठंड बढ़ी जो अब फिर से कम हो गई..

Advertisement
UP Weather Update
UP Weather Update
Preeti Chauhan|Updated: Feb 09, 2025, 06:17 AM IST
Share

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में हर दिन मौसम अपना रंग बदल रहा है. कभी ठंड महसूस होती है तो  कभी गर्मी जैसी लगती है. इस मौसमी बदलाव से लोग तेजी से बीमार पड़ रहे हैं.  वहीं, बीते कुछ दिनों में प्रदेश में तेज हवा चलने से तापमान में गिरावट आ गई थी.  जिसकी वजह से पिछले के पिछले सप्ताह की तुलना में हाल ही के दिनों में ठंड बढ़ गई थी, लेकिन मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने वाला है.  अगले एक हफ्ते तक प्रदेश में कोहरा छाने से लेकर किसी तरह का कोई अलर्ट नहीं जारी हुआ है। इसके साथ ही 14 फरवरी तक प्रदेश में तेज हवा और बारिश होने के आसार भी नहीं जताए गए हैं. यूपी में मौसम में बहुत खास बदलाव की उम्मीद नहीं है. अब तापमान में भी गिरावट के आसार नहीं दिख रहे हैं. 

आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभाग में मौसम शुष्क रहेगा हालांकि, कई हिस्सों में तेज हवाओं का असर है। दिन में अच्छी खासी धूप खिल रही है। लेकिन, आगे कानपुर, लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, जौनपुर, वाराणसी, प्रयागराज, बरेली, देवरिया और झांसी, मेरठ और सहारनपुर में फरवरी माह में पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित कर सकता है. आगे के दिनों में भी मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है. रविवार को वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा, झांसी, प्रयागराज, नोएडा समेत बाकी शहरों में मौसम सामान्य रहेगा. बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की यूपी में मौसम में बहुत खास बदलाव की उम्मीद नहीं है. अब तापमान में भी गिरावट के आसार नहीं दिख रहे हैं. तेज सतही हवाओं के चलने से मौसम में बदलाव से तापमान में वृद्धि रहेगी.

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 10, 11 और 12 फरवरी को भी प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है. इसके साथ ही 13 और 14 फरवरी को भी किसी तरह का अलर्ट नहीं है. प्रदेश में अगले एक हफ्ते तक न केवल मौसम पूरी तरह साफ रहेगा, बल्कि कोहरा की भी कोई संभावना नहीं है और न ही तेज हवा चलने की ही कोई संभावना है. जिसकी वजह से प्रदेश में तापमान बढ़ सकता है.  आने वाले दिनों में ठंड में कमी  आएगी और गर्मी बढ़ सकती है.

अयोध्या सबसे ज्यादा ठंडा
यूपी के लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक शनिवार को यूपी में सबसे कम तापमान अयोध्या में रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि बहराइच में 7.4℃, बस्ती में 7.5℃,बरेली में 7.7℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है.वहीं सर्वाधिक तापमान बांदा में रिकॉर्ड किया गया. यहां अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा. प्रयागराज में 9.4℃ और सुल्तानपुर में 9.3℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. लखनऊ में 8.2℃ न्यूनतम और 26.2℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. नजीबाबाद में सबसे कम 22℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

Read More
{}{}