trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02288097
Home >>लखनऊ

Up Weather Updates: यूपी में भीषण गर्मी और भयंकर लू से त्राहिमाम, चंदौली से देवरिया तक अलर्ट जारी, पारा 45 के पार

Uttar Pradesh weather today on 11 June 2024: यूपी में गर्मी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले  रहा है. वैसे बीते दिनों की अपेक्षा फिलहाल गर्मी और लू में हल्की नरमी जरूर है जिससे लोगों को थोड़ी राहत है. वहीं, प्रदेश के ज्यादातर जिलों में पारा 40 डिग्री के पार बना हुआ है. मौसम विभाग की ओर से लू का अलर्ट भी जारी किया गया है और 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की तीव्रता से तेज हवा चलने का पूर्वानुमान है.

Advertisement
weather update (फाइल फोटो)
weather update (फाइल फोटो)
Padma Shree Shubham|Updated: Jun 11, 2024, 11:31 AM IST
Share

Up today's weather , लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से लोगों का हाल अब भी बेहाल है. दोपहर में तेज धूप तो निकल रही है लेकिन सूरज ढलने के बाद भीषण गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत जरूर है. मौसम विभाग की ओर से आज यानी 11 जून को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में शुष्क मौसम रहने की संभावना जताई गई है. इस अवधि में दोनों हिस्सों की कुछ जगहों पर 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की तीव्रता से तेज हवा बहने का अनुमान लगाया गया है. पश्चिमी यूपी की कुछ जगहों पर लू का अलर्ट किया गया और पूर्वी यूपी की कुछ जगहों पर ऊष्ण लहर लू से तीव्र ऊष्ण लहर भीषण लू चलने का पूर्वानुमान है. 

ऊष्ण लहर लू चलने की संभावना 
इसके अलावा कन्नौज, कानपुर देहात, उन्नाव से लेकर लखनऊ, रायबरेली, अमेठी और बागपत, मेरठ जिले में ऊष्ण लहर लू चलने के आसार हैं. साथ ही साथ गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर और बुलंदशहर से लेकर अलीगढ़ और पास के इलाकों में भी ऊष्ण लहर लू चलने की संभावना जताई गई है.

इसके साथ ही जिन जगहों पर लू का अलर्ट जारी है वो हैं

प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर
चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर
जालौन, गाजीपुर, आजमगढ़
मऊ, बलिया और देवरिया

मंगलवार को जिन जगहों पर ऊष्ण लहर लू चलने की संभावना है वो हैं- 
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी
प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर नगर
जालौन, हमीरपुर, महोबा
झांसी, ललितपुर और पास के इलाके. 

जिन जगहों पर ऊष्ण लहर यानी लू चल सकती है वो हैं- 
गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती
कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर
गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती
बहराइच, लखीमपुर खीरी और फर्रूखाबाद

यूपी के अलग अलग जिलों के तापमान
प्रयागराज में 46.3℃ तापमान दर्ज हुआ. वाराणसी में 45.3℃ तापमान दर्ज हुआ.
कानपुर में 45.2℃ तापमान दर्ज हुआ. बुलंदशहर में 45.0℃ तापमान दर्ज हुआ.
बाराबंकी में 44.4℃ तापमान दर्ज हुआ. हरदोई में 42℃ तापमान दर्ज हुआ.
गोरखपुर में 43.1℃ तापमान दर्ज हुआ. बहराइच में 44.2℃ तापमान दर्ज हुआ. 
फतेहपुर में 43.2℃ तापमान दर्ज हुआ. सुल्तानपुर में 44.8℃ तापमान दर्ज हुआ.
फुरसतगंज में 44.4℃ तापमान दर्ज हुआ. बस्ती में 44℃ तापमान दर्ज हुआ.
अलीगढ़ में 44.2℃ तापमान  तापमान दर्ज हुआ.

और पढ़ें- Budh Gochar 2024: 14 दिनों में बुध ग्रह देंगे बुद्धि धन सम्मान, मिथुन राशि में गोचर से इन राशियों को फायद

Read More
{}{}