UP Weather Update: उत्तर प्रदेश फिर मूसलाधार बारिश से तर होने वाला है. कहा जा रहा है कि अगले 48 घंटे यूपी वालों के लिए भारी पड़ने वाले हैं. इस दौरान पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में भारी बारिश होने के आसार हैं. इतना ही नहीं कई हिस्सों में तो गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ेंगे. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरुरत हैं.
यूपी में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, 12 जुलाई को जहां पश्चिमी यूपी के कुछ जगहों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है. तो वहीं पूर्वी यूपी के कई हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी संभावना है. इसके अलावा कहीं-कहीं बादल गरजने और बिजली चमकने के आसार हैं.
मौसम विभाग का अलर्ट
जिन जिलों में भारी बारिश के आसार हैं, उनमें बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, सोनभद्र, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाके शामिल हैं. जबकि, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कत्रौज, प्रयागराज, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बागपत में बादल गरजने और बिजली चमकने के आसार हैं.
हफ्तेभर कैसा रहेगा मौसम?
इसके अलावा मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, एटा, हाथरस, कासगंज, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी ऐसा ही हाल रहने वाला है. अब अगर बात 13 जुलाई से 17 जुलाई तक के मौसम की करें तो इस दौरान प्रदेश में कई जगहों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: Noida Weather Today: इंद्रदेव खुश! नोएडा में सावन की पहली फुहार ने दी राहत, खूब बरसे मेघ