trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02837757
Home >>लखनऊ

UP Rain Alert: यूपी वालों हो जाएं सावधान! झांसी-मथुरा समेत इन शहरों में होगी मूसलाधार बारिश, ये है IMD की चेतावनी

UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटे से लखनऊ में बारिश हो रही है. ऐसे में जानिए आपके शहर में मौसम का हाल... 

Advertisement
UP Rain Alert
UP Rain Alert
Pooja Singh|Updated: Jul 13, 2025, 06:28 AM IST
Share

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम सुहाना बना हुआ है. शनिवार से रुक-रुककर बारिश हो रही है. बीती रात भी बादल गरजने के साथ ही जमकर बारिश हुई. इस बीच प्रदेश में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है. मौसम विभाग की माने तो, 18 जुलाई तक यूपी में बारिश होती रहेगी.

यूपी में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में भी यूपी में बारिश का दौर जारी रहेगा. 13 जुलाई को पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. इतना ही नहीं यूपी के दोनों हिस्सों में बादल गरजने और बिजली चमकने के आसार हैं.

मौसम विभाग का अलर्ट
रविवार को जिन जिलों में भारी बारिश हो सकती है, उनमें सहारनपुर, शामली, झांसी, मुजफ्फरनगर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, बिजनौर, मुरादाबाद, जालौन, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर और उसके आसपास के इलाके शामिल हैं. जबकि, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर में भी बादल गरजने और बिजली चमकने के आसार हैं.

कहां-कितनी हुई बारिश?
मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को सुल्तानपुर में 44.2 मिमी तक बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा झांसी में 40.8 मिमी, हमीरपुर में 17 मिमी, बांदा में 18.2मिमी, फुरसतगंज में 13.6 मिमी और कानपुर में 9.2मिमी तक बारिश हुई. जबकि, इटावा में 2मिमी, अयोध्या में 2 मिमी, गाजीपुर में 2.8 मिमी, उरई में 8.2 मिमी, शाहजहांपुर में 4 मिमी और नजीबाबाद में 2 मिमी तक बारिश हुई.

यह भी पढ़ें: मेरठ में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना, 13 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी, अलर्ट मोड में प्रशासन

Read More
{}{}