UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मानसून छा गया है. पिछले कई दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है. अगले पांच दिनों तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान मौसम विभाग ने प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में भयंकर बारिश की भविष्यवाणी की है. लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर और कानपुर के जलमग्न होने की संभावना जताई गई है.
यूपी में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, 17 जुलाई तक यूपी में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. प्रदेश के 20 जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, उनमें लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, प्रयागराज, बहराइच, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, देवरिया, कुशीनगर, फैजाबाद, बाराबंकी, गोंडा, मिर्जापुर, सोनभद्र, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, मऊ और चंदौली है.
ये है IMD की भविष्यवाणी
मौसम विभाग के मुताबिक, 16 जुलाई से दक्षिणी और विंध्य इलाकों में भी भारी बारिश हो सकती है. 20 जुलाई तक प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान दोनों हिस्सों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है. इस दौरान अन्य इलाकों में भी बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और छिटपुट बारिश होती रहेगी. वज्रपात और गरज-चमक से बचने के लिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें: UP Rain Alert: यूपी में झूम के बरसेगा सावन! अलीगढ़-गोरखपुर समेत इन जिलों में होगी घनघोर बारिश, पढ़ें 19 जुलाई तक की भविष्यवाणी