trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02825790
Home >>लखनऊ

UP Rain Alert: यूपी में कहीं बाढ़ जैसे हालात तो कहीं झमाझम बारिश का इंतजार, जानें नोएडा से लेकर सोनभद्र तक कैसा रहेगा मौसम

UP Rain Alert: यूपी में बारिश का सिलसिला जारी है. हालांकि मानसून की रफ्तार सुस्त होने और बारिश में गिरावट आने के बाद उमस भरी गर्मी पड़ने लगी है. इससे आम लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल प्रदेश में 9 जुलाई तक बारिश होगी. आइए जानते हैं कि  4 जुलाई को यूपी में मौसम  कैसा रहने वाला है.

Advertisement
UP Weather Update
UP Weather Update
Preeti Chauhan|Updated: Jul 04, 2025, 05:55 AM IST
Share

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बारिश के चलते मौसम सुहाना बना हुआ है. प्रदेश में बीते कई दिनों से झमाझम बारिश हो रही है. हालांकि, बीच-बीच में सूरज की आवाजाही बादलों पर भारी पड़ रही है. 4 जुलाई को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार मौसम विभाग ने जताए हैं. वहीं, मौसम विभाग ने अगले 5-6 दिनों के दौरान प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान पूर्वी यूपी की तुलना में पश्चिमी यूपी में ज्यादा भारी बारिश हो सकती है. राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, चित्रकूट, सोनभद्र और वाराणसी समेत कई जिलों में अगले कुछ दिनों में बारिश हो सकती है. नोएडा में सुबह की शुरुआत बूंदाबांदी के साथ हुई.

आज कैसा रहेगा मौसम- यूपी में शुक्रवार को झमाझम बारिश हो सकती है. इस दिन सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी समेत 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. यूपी में यह सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है. फिलहाल बारिश की वजह से मौसम सुहाना बना हुआ है. 4 जुलाई को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार मौसम विभाग ने जताए हैं. पूर्वी यूपी में अनेक जगहों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. शुक्रवार को पश्चिमी यूपी में सिर्फ बादल गरजनेबिजली चमकने का अलर्ट जारी है, जबकि पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही बादल गरजने और बिजली चमकने का भी अलर्ट जारी किया गया है.

मानसून के सुस्त पड़ने से लोग फिर बारिश का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक, कानपुर के ऊपर से टर्फ लाइन गुजर रही है, लेकिन कम दबाव के कारण बारिश नहीं हुई. अब 8 जुलाई तक रुक-रुककर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

यहां होगी भारी बारिश- मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी और संतरवि दास नगर में भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही चित्रकूट, बांदा, कुशीनगर, महाराजगंज, कौशाम्बी, गाजीपुर,सिद्धार्थ नगर और उसके आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.

गरजेंगे बादल, चमकेगी बिजली

इसके साथ ही आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, प्रतापगढ़, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, संत रवि दास नगर,  चंदौली , जौनपुर,गाजीपुर, सिद्धार्थ नगर, एटा, बलरामपुर, कानपुर देहात, अंबेडकर नगर, कानपुर नगर, सुल्तानपुर, मथुरा, आगरा, हाथरस, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, हमीरपुर, महोबा,ललितपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में भी बादल गरजनेबिजली चमकने के आसार जताए गए हैं.

बांदा में 15.2 मिमी तक बारिश- वहीं गुरुवार को मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक बांदा में 15.2 मिमी तक बारिश हुई है. झांसी में 15.3 मिमी, बलिया में 10.1 मिमी, अलीगढ़ में 3.8 मिमी, बरेली में 2.4 मिमी, गाजीपुर में 2.8 मिमी और लखनऊ में 0.7 मिमी तक बारिश दर्ज की गई है.

यूपी के मुख्य जिलों का तापमान

झांसी में 25.3 न्यूनतम और 29.2 अधिकतम तापमान

हमीरपुर में 28.2 न्यूनतम और 35.2 अधिकतम तापमान

बहराइच में 28.6 न्यूनतम और 35.8 अधिकतम तापमान

लखीमपुर खीरी में 29 न्यूनतम और 36 अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.

 

UP Rain Alert: आज भी खूब बरसते रहेंगे बादल, गाजीपुर,जौनपुर समेत इन जिलों में बारिश-वज्रपात का अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

 

 

 

 

Read More
{}{}