trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02830511
Home >>लखनऊ

UP Rain Alert: यूपी में मानसून पर लगेगा ब्रेक! मेरठ-बांदा समेत कई शहरों में बरसेंगे बदरा, जानें कब थमेगा बारिश का दौर?

UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में अब धीरे-धीरे बारिश पर ब्रेक लग रही है. जहां एक ओर बारिश से लोगों को राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर उमस ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. ऐसे में जानिए आज के मौसम का हाल... 

Advertisement
UP Rain Alert
UP Rain Alert
Pooja Singh|Updated: Jul 08, 2025, 06:21 AM IST
Share

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अब बारिश पर ब्रेक लगने वाला है. जिससे आने वाले दिनों में लोगों को उमस भरी गर्मी से हाल बेहाल होने वाला है. मौसम विभाग का कहना है कि 9 जुलाई के बाद से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने की उम्मीद है. 10 जुलाई से बारिश का दायरा थमेगा. जबकि, 11 जुलाई से यूपी में भारी बारिश का दौर थम जाएगा. हालांकि, 13 जुलाई तक प्रदेश में कई इलाकों में बारिश हो सकती है.

यूपी में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, 8 जुलाई को प्रदेश के कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. मंगलवार को जिन जिलों में भारी बारिश होगी, उनमें बहराइच, लखीमपुर खीरी, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, शाहजहांपुर, जालौन, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाके हैं. जबकि, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद,  बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और हापुड़ में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है. 

जानें कहां-कितनी हुई बारिश?
अब अगर तापमान की बात करें तो लखनऊ में अधिकतम तापमान 37.4℃ और 28.9℃ न्यूनतम तापमान रहा. जबकि, सोमवार को मुरादाबाद में 32.2 मिमी तक बारिश हुई. इसके अलावा उरई में 8.8 मिमी, हरदोई में 3 मिमी, अलीगढ़ में 0.6 मिमी, शाहजहांपुर में 2.8 मिमी तक बारिश हुई.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में बादलों की आंख-मिचौली, तो वहीं कुछ इलाकों में बारिश की फुहारें, जानें 8 जुलाई को कैसा रहेगा मौसम

Read More
{}{}