trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02752569
Home >>लखनऊ

UP Weather Today: यूपी में चिलचिलाती धूप के बीच कई जिलों में बारिश का कहर, आगरा में आंधी-बारिश तो प्रयागराज का तापमान 42 के पार

 UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में कड़ाके की गर्मी पड़ेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, 11 मई के बाद प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है. आने वाले दिनों में भी गर्मी का सिलसिला जारी रह सकता है.  

Advertisement
UP Weather Update
UP Weather Update
Preeti Chauhan|Updated: May 11, 2025, 06:04 AM IST
Share

UP Weather Rain updates: उत्तर प्रदेश में गर्मी बढ़ती जा रही है.  लखनऊ समेत कई जिलों में तेज धूप हो रही है. वहीं कल दिल्ली समेत कई जगह पर बारिश और आंधी ने मौसम का रूख बदल दिया था. मौसम विभाग के मुताबिक  आने वाले दिनों में प्रदेश में भीषण गर्मी हो पड़ सकती है.  मौसम विभाग की मानें तो 11 मई के बाद प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है. 12 मई से मौसम पूरी तरह से साफ रह सकता है.यूपी में तापमान की बात करें तो अगले 24 घंटों तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. धीरे-धीरे 4-6 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है. अगले 72 घंटों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होने की संभावना है.  यूपी में रविवार को बारिश हो सकती है.  कई जिलों में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है. इसके साथ ही कई जिलों में झोंकेदार हवा चलने के आसार जताए गए हैं. 

आगरा में आफत
शनिवार को यूपी में अचानक मौसम बदला. आगरा में आंधी-बारिश, कई पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभे गिर गए. करीब 80KM की रफ्तार से हवाएं चलीं वहीं बिजनौर में 1 फीट पानी भर. मौसम विभाग के मुताबिक 20 जून तक  मानसून आएगा. तेज बारिश से जलभराव हो गया.

 

आज कैसा रहेगा मौसम
रविवार को यूपी में कहीं बारिश तो कहीं तपती धूप लोगों को परेशान करेगी. मौसम विभाग ने यूपी के 25 जिलों में आंधी बारिश और तेज धूप की संभावना जताई है तो 50 जिलों में तेज धूप पड़ेगी. हालांकि अगले 24 घंटे में यूपी के सभी जिले ग्रीन जोन में पहुंच जाएंगे. फिर उसके बाद हर तरफ धूप की किरणें लोगों को गर्मी से परेशान करेंगी. ऐसा अनुमान है कि फिर से हीट वेव का दौर शुरू होगा.  वहीं, 12 और 13 मई को यूपी के सभी जिले फिलहाल ग्रीन जोन में है. 11 मई को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. 

बादलों की आवाजाही के साथ तेज हवाएं
मौसम विभाग ने रविवार को यूपी के 25 जिलों में बादलों की आवाजाही के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है. पूर्वानुमान है कि रविवार को  मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा,शाहजहांपुर, शामली, संभल, बदायूं, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, पीलीभीत, सहारनपुर, बलरामपुर, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर में बारिश हो सकती है.

कहीं बारिश तो कहीं धूप का प्रकोप
यूपी में अगले 24 घंटे के दौरान कहीं बारिश तो कहीं तेज धूप का कहर दिखाई देगा. ऐसा पूर्वानुमान है कि अगले 5 दिनों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस का उछाल आएगा. वहीं, न्यूनतम तापमान में भी 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है.

प्रयागराज का तापमान पहुंचा 42 डिग्री
शनिवार कोसबसे ज्यादा तापमान प्रयागराज में रिकॉर्ड हुआ. यहां अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहा.

कैसा है तापमान का हाल?
अब अगर तापमान की बात करें तो अगले 24 घंटों तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होने वाला है. उसके बाद धीरे-धीरे 4-6 डिग्री का इजाफा हो सकता है. इसके अलावा अगले 72 घंटों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन होने की उम्मीद नहीं है. उसके बाद धीरे-धीरे 2-4 डिग्री का इजाफा होने की संभावना है. वहीं 11 मई को पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहने की संभावना है. जबकि, पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: Nautapa 2025: यूपी में तपाएगा नौतपा, 25 मई से सूरज उगलेगा आग, जानें कब से मिलेगी राहत?

Read More
{}{}