UP Weather Update: भीषण गर्मी और उमस से जूझ रहे उत्तर प्रदेश के लिए आखिरकार बड़ी राहत की खबर आ गई है. मानसून की दस्तक के साथ ही सोनभद्र, बलिया, मऊ, गाजीपुर समेत यूपी के विभिन्न जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. अगले दो से तीन दिन में दक्षिण-पश्चिम मानसून के उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों में आगे बढ़ने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने सामान्य समय से पांच दिन की देरी से बुधवार को दस्तक दे दी. राज्य सरकार ने निवासियों को सावधानी बरतने की सलाह दी है क्योंकि मानसून के आगमन के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ जाती हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 19 जून को 40 जिलों में जमकर बारिश होगी.
यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग की मानें तो आज यूपी के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. संभावनाहै कि इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलें. पूर्वी यूपी के 22 जिलों में गरज चमक के साथ वज्रपात की संभावना का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज आदि में तेज झोंकेदार हवाएं चलने के आसार हैं. 19 जून को इन यूपी के 22 जिलों में 'भारी से बहुत भारी बारिश' का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
पश्चिमी यूपी तक पहुंचेगा मानसून का दायरा
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने घोषणा की है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के पूर्वी उत्तर प्रदेश में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां पूरी तरह से अनुकूल हैं. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मानसून आज रात 18 जून, 19 जून के बीच यूपी के पूर्वी हिस्से से प्रवेश कर गया है. यह उम्मीद की जा रही है कि अगले तीन-चार दिनों के भीतर मॉनसून पूरे प्रदेश को अपनी आगोश में ले लेगा. मौसम विभाग के अनुसार मानसून सक्रिय होने से बारिश का सिलसिला अब लंबा चलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार एक दिन पहले बताया था कि इस चक्रवाती स्थिति का असर बुधवार को बिहार और उसकी सीमा से सटे पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में होगा. इसके बाद यह दायरा मध्य यूपी फिर पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक पहुंच जाएगा.
19 जून को इन 22 जिलों में 'भारी से बहुत भारी बारिश' का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने 19 जून के लिए कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.जिन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होगी वह हैं, प्रयागराज, प्रतापगढ़,कौशाम्बी, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, गोरखपुर, संतकबीरनगर,महाराजगंज, कुशीनगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, और अम्बेडकरनगर और इनके आसपास के इलाके शामिल हैं.
यूपी के इन 18 जिलों में 'भारी बारिश' का येलो अलर्ट
इसके अलावा, यूपी के कई अन्य जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. इनमें बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर,बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी,मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, अयोध्या और पीलीभीत और आसपास के इलाके शामिल हैं.
तीस जिलों में जमकर बरसे बदरा
यूपी में बादलों की आवाजाही के बीच बुधवार को करीब 30 जिलों में खूब बारिश हुई.बारिश के कारण कई शहरों में सड़के तालाब बन गईं. सबसे ज्यादा बारिश झांसी में रिकॉर्ड की गई.
यूपी का तापमान
बात करें तापमान की तो यूपी में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा तापमान उरई और बांदा में 40.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सबसे कम तापमान हरदोई में 23.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
डिस्क्लेमर
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.