trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02812194
Home >>लखनऊ

UP Rain Alert: यूपी के लिए 48 घंटे अहम! काशी-मिर्जापुर समेत 53 जिलों में होगी घनघोर बारिश, गरज-चमक संग झोंकेदार हवाओं का अलर्ट

UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में इन दिनों रुक-रुककर बारिश हो रही है. लखनऊ, कानपुर, वाराणसी समेत कई जिलों में बारिश हो रही है. ऐसे में जानिए आज के मौसम का हाल... 

Advertisement
UP Rain Alert
UP Rain Alert
Pooja Singh|Updated: Jun 23, 2025, 06:50 AM IST
Share

UP Weather Update: यूपी में इन दिनों मानसून छा गया है. अगले 48 घंटों में पूरे प्रदेश को मानसून कवर कर सकता है. मौसम विभाग ने आज पूर्वी और पश्चिमी यूपी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान दोनों हिस्सों में गरज-चमक के साथ झोंकेदार हवाएं भी चलेंगी. मौसम विभाग का कहना है कि मौसमी परिस्थितियां तेजी से अनुकूल हो रही हैं और प्रदेश के अन्य हिस्सों में मानसून के प्रवेश की संभावना प्रबल है.

यूपी में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग की माने तो आज पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. इस दौरान मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश होने का भी अलर्ट जारी किया है. मौजूदा वक्त में प्रदेश के ऊपर निम्नदाब क्षेत्र सक्रिय हो चुका है.  आने वाले 3-4 दिनों के दौरान प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने के साथ मेघगर्जन और वज्रपात की भविष्यवाणी की गई है.

इन जिलों में होगी बारिश
जिन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी, उनमें बलिया, देवरिया, बस्ती, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बरेली, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज और उसके आसपास के इलाके हैं.

जानें कैसा रहेगा तापमान?
अब अगर तापमान की बात करें तो आने वाले 5 दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है. मौसम विभाग की माने तो सुबह 8:30 से शाम 8:30 के बीच 12.2 मिलीमीटर बारिश हुई. बदली बारिश के चलते दिन का तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया, जो 33.9 डिग्री रहा. जबकि, न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

यह भी पढ़ें: मेरठ में मानसून दस्तक देने को तैयार, तेज बारिश और तूफानी हवाओं का अलर्ट जारी, जानें मौसम का हाल

Read More
{}{}