UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है. यहां अब गर्मी अपने तेवर नहीं दिखाएगी. आज सुबह से ही नोएडा, गाजियाबाद समेत 30 से ज्यादा जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. जिसकी चलते मौसम सुहाना बना हुआ है. मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का यह सिलसिला 29 मई तक जारी रहेगा.
जानें यूपी में मौसम का हाल
मौसम विभाग की माने तो आज पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश होती रहेगी. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवा भी चलेगी. वहीं, इस बार मौसम को लेकर 2 गुड न्यूज है. पहली- यूपी में इस बार नौतपा ज्यादा नहीं तपेगा और दूसरा तय समय से 2 से 3 दिन पहले ही मॉनसून यूपी में दस्तक दे देगा.
इन जिलों में हो रही बारिश
जिन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है, उनमें लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, वाराणसी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, मेरठ, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, हापुड़, बरेली, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर और आस-पास के इलाके शामिल है.
जानिए तापमान का हाल
अब अगर प्रदेश के तापमान की बात करें तो शनिवार को वाराणसी का तापमान जम्मू से भी कम रहा. यहां अधिकतम 35.6 और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ और निम्न दाब की वजह से बारिश जैसा मौसम बन रहा है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है.
यह भी पढ़ें: Nautapa 2025: यूपी में तपाएगा नौतपा, 25 मई से सूरज उगलेगा आग, जानें कब से मिलेगी राहत?