trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02661008
Home >>लखनऊ

UP Weather Today: यूपी में 3 दिन बरसेंगे बदरा, महाशिवरात्रि से पलटा मौसम, नोएडा-गाजियाबाद में भी बारिश

Uttar Pradesh Weather Update 26 February 2025: महाशिवरात्रि पर यूपी में मौसम का मिजाज बदला और आगे भी ऐसा ही रहेगा. अयोध्या समेत पूर्वांचल के कई जिलों में बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों तक प्रदेश में बारिश हो सकती है. 

Advertisement
UP Weather Today
UP Weather Today
Preeti Chauhan|Updated: Feb 27, 2025, 06:22 PM IST
Share

UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल से पश्चिम उत्तर प्रदेश तक अगले तीन दिनों तक झमाझम बारिश के आसार हैं. महाशिवरात्रि से मौसम ने जो पलटी मारी है, वो शनिवार-रविवार तक जारी रहने के आसार हैं.  अयोध्या-लखनऊ से लेकर नोएडा-गाजियाबाद तक बादलों ने सुबह से आसमान को घेरा है. मेरठ और गौतमबुद्धनगर मंडल में तो बारिश देखने को मिली. वहीं वाराणसी-प्रयागराज में प्रचंड गर्मी में एयरकंडीशनर चलाने वाली गर्मी झेलनी पड़ी. 27 फरवरी से प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश का नया दौर शुरू हो सकता है.

यूपी में 27 फरवरी से मौसम विभाग का बारिश का अनुमान है. पश्चिमी यूपी सहित कई जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने का भी अलर्ट है. 27 फरवरी से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम में बदलाव की संभावना है. 28 फरवरी और एक मार्च को पूर्वी यूपी में भी गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. इससे तापमान में भी गिरावट आ सकती है.  पश्चिमी उत्तर प्रदेश हिस्सों में कोहरा छाये रहने की भी संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का यह सिलसिला 27 फरवरी से शुरू होगा जो 3 दिनों तक चलेगा. इस दौरान गरज चमक के साथ वज्रपात की भी संभावना है. इसको लेकर यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनो ही संभाग के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में गुरुवार से 72 घंटो के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मंगलवार को अयोध्या सबसे ठंडा रहा तो वाराणसी में गर्मी से लोग परेशान दिखाई दिए.

अयोध्या रहा सबसे ज्यादा ठंडा
यूपी के लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मंगलवार को यूपी में सबसे कम तापमान अयोध्या में रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, सर्वाधिक तापमान वाराणसी में रिकॉर्ड किया गया. यहां अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस रहा. जो रविवार की अपेक्षा 0.4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रिकॉर्ड हुआ.

आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आज 26 फरवरी को मौसम पूरी तरह से साफ रहने वाला है. इस दौरान प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क रह सकता है. हालांकि इसके दूसरे दिन से प्रदेश का मौसम पूरी तरह से बदल सकता है. वहीं, 27 फरवरी को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होगी. जबकि पूर्वी यूपी में मौसम सामान्य रहेगा. कब-कब होगी बारिश मौसम विभाग की मानें तो 27 फरवरी से प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो सकता है. इस अवधि में पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं, जबकि पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहने वाला है. इसके अलावा मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी में बादल गरजने और बिजली चमकने का अलर्ट भी जारी किया है.वहीं 28 फरवरी को भी प्रदेश में बारिश हो सकती है. इस दौरान प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है.साथ ही कहीं-कहीं पर बादल गरजने के साथ ही बिजली चमकने की संभावना जताई गई है. ऐसे ही 1 मार्च को भी प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके बाद फिर प्रदेश में मौसम पूरी तरह से साफ हो जाएगा

तीन दिन लगातार बारिश
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की फरवरी के अंतिम दिनों और मार्च के शुरुआत में यूपी के कई जिलों में बारिश हो सकती है. अनुमान है कि सहारनपुर से लेकर गोरखपुर तक यह दौर दिखाई देगा. बता दें कि यूपी में अगले 4 दिनों में अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही तापमान में थोड़ा उछाल आ सकता है.

अधिकतम तापमान-पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस वाराणसी में रिकॉर्ड किया गया. लखनऊ में 28.2, कानपुर में 27.4, बाराबंकी में 27.8 और बुलंदशहर में 27.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

न्यूनतम तापमान-पिछले 24 घंटे में सबसे कम तापमान अयोध्या में 8.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. लखनऊ में 11.2 डिग्री सेल्सियस, आगरा में 13.1, बरेली में 11.7, बस्ती में 12.0 और बाराबंकी में 10.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

Read More
{}{}