UP Weather Update: कई राज्यों में प्री मानसून की सक्रियता से मौसमी गतिविधियां दिखाई दे रही हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान मौसम के करवट लेने के संकेत दिए हैं. आईएमडी ने उत्तर भारत के दिल्ली-एनसीआर, बिहार, यूपी-एमपी, पंजाब-हरियाणा, राजस्थान में आंधी के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग की मानें तो नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, लखनऊ समेत दर्जनों जिलों में बारिश हो सकती है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं भी चलने की उम्मीद है. कहीं-कहीं पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
पश्चिमी यूपी में चक्रवाती तूफान का अलर्ट
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ हल्की फुहारें पड़ने की संभावना है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जहां चक्रवाती तूफान आने की संभावना है, वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश सहित राज्य के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चल सकती.
आज कैसा रहेगा यूपी का मौसम
प्रदेश में 2 जून तक बारिश होने की संभावना है. वहीं 48 घंटो के दौरान अधिकतम तापमान गिर सकता है. मौसम विभाग की मानें तो इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है. आज भी बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग द्वारा पश्चिमी यूपी में कोई अलर्ट नहीं जारी है जबकि पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चल सकती हैं.मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में 18 जून तक मानसून के पहुंचने के संकेत दिए हैं.
जानिए प्रदेश का तापमान
मौसम विभाग का अनुमान है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है. जबकि अगले 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में भी कोई बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. वहीं भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इस बार प्रदेश में सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना जताई है. अगर 29 मई से 31 मई तक की बात करें तो प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है. जबकि, 1 जून पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहने की उम्मीद है. हालांकि, पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है.
झोंकेदार हवा चलेंगी और होगी बारिश
जिन जिलों में गरज-चमक के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलेगी और बारिश होगी, उनमें बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, मऊ, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, गोंडा, वाराणसी, संतरविदास नगर, गाजीपुर, महोबा, चंदौली, बांदा, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बहराइच, ललितपुर,श्रावस्ती, उसके आसपास के इलाके हैं.
यह भी पढ़ें: Nautapa 2025: यूपी में तपाएगा नौतपा, 25 मई से सूरज उगलेगा आग, जानें कब से मिलेगी राहत?